ऑस्ट्रिया में नमक की खदान से बड़ी खोज, पुरातत्‍वविदों को मिला 2200 साल पुराना बच्‍चे का जूता, देखें

International

(www.arya-tv.com) ऑस्ट्रिया में जमीन के अंदर कई फिट गहरी नमक की खदान में पुरातत्‍वविदों को एक ऐसा जूता मिला है। यह बताता है कि कई हजार साल पहले बच्‍चे भी इस काम से जुड़े थे। पुरातत्‍वविदों को खदान से बच्‍चे का जूता मिला है जिसे 2200 साल पुराना बताया जा रहा है।

पुरातत्‍वविदों का कहना है कि इस जूते को देखकर लगता है कि बच्‍चों ने खदान में कड़ी मेहनत की है। शायद उनका काम फेंकी गई चट्टानों को फावड़े से हटाना था। ऐसा भी हो सकता है कि बच्‍चे बहुमूल्य सामग्रियों को सतह तक लेकर गए हों। पुरातत्‍वविदों की मानें तो शायद बच्‍चों का काम बिल्कुल अलग था।

किस उम्र के बच्‍चे का जूता

पुरातत्‍वविदों ने कहा है कि खदान में कर्मियों की तरफ से छोड़ा गया अकेला सुराग इतना पुराना है कि इससे कई अहम जानकारियां भी मिल सकती हैं। जर्मन माइनिंग म्‍यूजियम ने 31 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

रिलीज के मुताबिक पुरातत्वविदों को यह जूता उस समय मिला जब वह ऑस्ट्रिया के डर्नबर्ग में लौह युग की नमक खदान की एक सुरंग की खुदाई कर रहे थे। लौह युग 800 ईसा पूर्व से एक ईसा पूर्व तक था। , पुरातत्वविदों ने यह नहीं बताया है कि बच्चे की उम्र क्‍या थी लेकिन देखने पर जूता पांच से छह साल के बच्‍चे का दिखता है।

काफी बेहतर स्थिति में है जूता

बताया जा रहा है कि इस युग के बाद से खदानकर्मी साल्‍जबर्ग के पास ड्यूरनबर्ग गांव में खनन करते रहे हैं। पुरातत्‍वविदों ने अच्छी तरह से तैयार किए गए जूते को संरक्षित किया है। म्‍यूजियम के मुखिया थॉमस स्टोलनर ने कहा कि यह जूता जो काफी छोटा दिखता है उसेअविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से संरक्षित किया गया था।

घिसी-पिटी भूरे रंग की सामग्री बीच में यू-आकार के हुकों के साथ खुली हुई है। यह बिल्‍कुल किसी बैले स्लिपर जैसा दिखता है। उन्‍होंने कहा कि पाए गए जूते की स्थिति उत्कृष्ट है। कार्बनिक सामग्री आम तौर पर समय के साथ खत्‍म हो जाती है लेकिन इस जूते के साथ ऐसा नहीं है।

साइज को लेकर कन्‍फ्यूजन

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जूते में अभी भी सन या लिनन लेस के अवशेष थे। इसके लेस-अप पैटर्न और डिजाइन के आधार पर, पुरातत्वविदों ने जूते की पहचान दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में की थी। पुरातत्वविदों ने कहा कि यह जूता मोटे तौर पर आधुनिक यूरोपियन आकार के 30 नंबर के जूते से मेल खाता है। किवी साइजिंग और SizeGuide.net के चार्ट के अनुसार अमेरिका के साइज के अनुसार यह 11 से 12 साल तक के बच्चे का लगता है।