बड़े भाई ने छोटे की पत्नी पर अमर्यादित टिप्पणी की; जमकर लाठियां चलीं

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र का छिमिरछा गांव में शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। झगड़े के पीछे का विवाद भाइयों के बीच हुए घर व खेत के बटवारे का है जो काफी दिनों से चला आ रहा था। बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर गांव के लोगों के सामने अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के आरोपितों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, छिमिरछा गांव में मिश्री लाल का परिवार और तीन बेटे मोहन लाल, स्वरूप, शुग्गा का परिवार रहता है। पिता ने अपने जीते जी ही बेटों को अपनी संपत्ति बांट दी है। बंटवारे में बाद से ही खेत और घर में कब्जे को लेकर मोहन लाल, सुग्गा के बीच विवाद पैदा हो गया।

बडे़ भाई ने छोटे भाई की पत्नी को अपशब्द कहे उसके बाद हुई मारपीट

शुक्रवार की शाम मोहन लाल के घर में कुछ मेहमान आए थे। जिनको देख कर उसके बड़े भाई सुग्गा के परिवार वालो ने मोहन की पत्नी को कुछ अपशब्द कहे। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुए। जिसमे मोहन लाल पक्ष के अजय बाबू, राजन बाबू, मुकेश, लक्ष्मीनिया, तोता व् छोटू घायल हुए है। सुग्गा पक्ष के स्वरूप, अनिल, राकेश घायल बताये जा रहे है। घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

मोहन लाल की पत्नी कलुईया ने बताया, शुक्रवार की शाम उसके घर में ससुर मिश्री लाल के बहन के लड़के तोता व् छोटू अंदावा गांव थाना महेवाघाट से आये थे। जिनको देखकर उसके जेठ सुग्गा व् उनके बच्चो ने गांव के लोगो से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौच करने लगे। कलुईया से इसका विरोध किया। जिसके बाद जेठ सुग्गा, स्वरूप व उनके बच्चे लाठी डंडा लेकर उसके घर पर आ गए और मारपीट करने लगे।

प्रभारी निरीक्षक करारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंचे पुलिसबल ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सुग्गा पक्ष ने मोहन लाल पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच खेत और घर के बंटवारे का विवाद चला आ रहा है। जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला पर अमर्यादित टिप्पणी ने विवाद को भड़का दिया।