लखनऊ बीती रात्रि में अचानक आई तेज़ आंधी व बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर पेड़ टूट कर गिरने इत्यादि की सूचनाएं नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई थीं।जिस पर लगभग 34 ऐसी शिकायतों का उद्यान अधिकारी द्वारा त्वरित रूप से निस्तारित कराया गया और गिरे एवं टूटे पड़े पेड़ों को तत्काल प्रभाव से हटवा कर समस्याओं का समाधान किया गया। महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, समस्त अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निगम की आय की समीक्षा की गयी। बैठक में जोनवार समीक्षा की गयी। महापौर द्वारा समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनो को गृहकर के बिल तथा कम से कम से 2 अनुस्मारक पत्र निर्गत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लोकभवन जैसे शासकीय प्रतिष्ठान तथा शत्रु सम्पत्तियो तथा हजरतगंज की अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठानो का कर पुनरीक्षण करते हुए उनसे कर वसूली में तीव्रता लायी जाय। इसी प्रकार अन्य जोनो में स्थित प्रतिष्ठान यथा एन.टी.पी.सी., 32वीं वाहिनी, जोन-6 की मछली मण्डी इत्यादि से कर वसूली के निर्देश दिये गये।
बैठक में महापौर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान गृहकर में बकाया न होने की स्थिति में चालू गृहकर पर भवन स्वामियों को प्रदान की जाने वाली अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट अर्थात कुल 15 प्रतिशत की छूट 30 जून, 2024 तक ही मान्य रहेगी।भवन स्वामियों की सुविधा हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के समस्त द्वितीय शनिवार व रविवार के अवकाश में प्रत्येक वार्ड में कर निर्धारण एवं वसूली कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये। आय के अन्य मद जैसे कि यूजर चार्ज, ठेका शराब, बियर बार के लाइसेंस, मोबाइल टॉवर/जनरेटर्स, विभिन्न लाइसेंस इत्यादि से शत-प्रतिशत आय प्राप्त की जाने की अपेक्षा की गयी।