गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमला करने वाले आरोपी ने बताया, ​हमला करने की वजह

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC के दो जवानों पर सोमवार देर शाम एक युवक ने धारदार हथियार से हमला किया। युवक ने अल्लाह हु अकबर का नारा लगाते हुए एक जवान की राइफल छीनने का भी प्रयास किया। मौका-ए-वारदात पर पुलिस के जवानों ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बरामद बैग में लैपटॉप, पेन कार्ड और फ्लाइट की टिकट समेत अन्य सामान बरामद किए गए। आरोपी की पहचान मुनिज मुर्तजा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं तीन धारदार हथियार मिले हैं। आरोपी दो बांका और एक चाकू लेकर अंदर घुसा था। उसने एक बांके से हमला किया था बाकी हथियार बैग में छुपा कर रखा था।

पुलिस के पूछताछ से पता चला की आरोपी केमिकल इंजीनियर है और साथ ही उसने अरबी उर्दू सीखी है। उसने सिपाहियों पर हमला करने का विषय सिर्फ गुस्सा बताया है। उसने बताया कि मुझे अल्लाह की राह में जान देने का मन कर रहा था मैं मंदिर की राह से गुजर रहा था तो मुझे देख वो सिपाही लोग घूर रहे थे, जिस पर गुस्सा आ गया।

सीएम योगी ने घायल हुए जवानों से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और हमले में घायल हुए जवानों से BRD मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की।

(सोनी श्रीवास्तव)