आर्यकुल मीडिया कालेज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Education
  • आर्यकुल मीडिया कालेज में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

(www.arya-tv.com)आर्यकुल कालेज के पत्रकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारिता के छात्र—छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान समय में प्रेस की भूमिका विषय पर छात्र—छात्राओं द्वारा तैयार किये गये भाषण का प्रस्तुतीकरण विभाग के अध्यापकों के सामने किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंहने कहा कि आज इसी चौथे स्तंभ के दम पर समाज के तमाम लोगों को न्याय मिल रहा है। देश का मीडिया अपना काम अच्छे तरीके से कर रहा है। इस अवसर पर शिक्षा एवं पत्रकारिता विभाग की उप निदेशक डॉ.अंकिता अग्रवाल ने कहा कि समाज के लोगों को मीडिया का साथ देना चाहिए जिससे कि मीडिया खुल कर समाज की समस्याओं को प्रशासन के सामने खुलकर प्रस्तुत कर सके। कार्यक्रम में सहायक प्रो.डॉ.रेखा सिंह,सहायक प्रो.आरती भट्ट ने भी बच्चों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किये और प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बताया। साथ ही प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले अम्बुज उपाध्याय और कोमल मिश्रा को स्मृति चिन्हृ और प्रमाण पत्र दिया गया।