15 दिन में अरेस्ट नहीं हो सका TTE:बरेली में 17 नवंबर को फौजी सोनू को ट्रेन से दिया था धक्का

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में रेलवे जंक्शन पर 17 नवंबर को फौजी सोनू कुमार को ट्रेन से धक्का दे दिया था। जहां सेना के हवललदार की तरफ से टीटीई के खिलाफ केस दर्ज कराया। जीआरपी ने मुकदमें में हत्या की धारा भी बढ़ा दी है, लेकिन अभी तक आरोपी टीटीई का कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में फौजी के परिवार वाले लगातार कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। इंस्पेक्टर जीआरपी क्राइम का कहना है कि टीटीई की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही हैं।

कहासुनी के बाद टीईटी ने दिया धक्का
सोनू कुमार (30) बलिया के हल्दी थाना के भरसोता गांव का रहने वाला था। वह यूनिट 24 राजरीफ में तैनात था। 17 नवंबर गुरुवार सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर डिबरुगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बरेली से दिल्ली की यात्रा के दौरान बी 6 कोच में सवार हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर के बाद ट्रेन बरेली स्टेशन से चली थी। आरोप है कि जवान गेट पर ही खड़ा था, तभी TTE कुपन बोरे से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद TTE ने जान से मारने की नीयत से उसे धक्का देते हुए फेंक दया। उस समय ट्रेन की स्पीड करीब 20 किमी प्रति घंटा की रही। हादसे के छह दिन बाद बरेली मिलेट्री अस्पताल में फौजी की मौत हो गई।

टीटीई पर दर्ज है एफआईआर
सेना के सूबेदार की तरफ से पुलिस को बताया गया कि आरोपी TTE ने जब धक्का दिया तो फौजी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया। इस घटना में उसका एक पैर कटकर अलग जा गिरा। जबकि दूसरा पैर काफी दूर तक घिसटता रहा। पैर में पड़ा चमडे़ का जूता अलग गिर गया। दूसरे पैर में गंभीर चोट लगी है। वहीं सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान आरोपी TTE मौके से फरार हो गया।फौजियों ने जमकर बखेड़ा करते हुए ट्रेन नहीं चलने दी थी। जिसके बाद फौजियों ने दूसरे TTE को जमकर पीटा था। GRP इंस्पेक्टर क्राइम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी TTE के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया। फौजी की मौत धारा 302 बढ़ा दी गई। आरोपी टीटीई की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।