अवैध खनन करने पर सीधे जेल भेजा जाए:बरेली में खनन को लेकर DM ने सभी SDM को दिए आदेश

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में अवैध खनन को लेकर DM ने कड़े निर्देश दिए हैं। DM शिवकांत द्विवेदी ने सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसे लोग जो अवैध खनन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। साथ ही अवैध खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को सीज किया जाए।

देहात क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत
बरेली के देहात क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर डीएम के मामला संज्ञान में आया। जिसमें कहा गया कि कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक और डंपरों से रात में चोरी छिपे अवैध खनन करते हैं। इस संबंध में पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जाए।

शुक्रवार को पीलीभीत जिले के बॉर्डर के पास बहेड़ी पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली के साथ खनन करने वालों को अरेस्ट किया है। जहां तहसील की टीम ने जांच में पाया कि यह लोग अवैध तरह से खनन कर रहे थे। जिनके खिलाफ बहेड़ी थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। इस संबंध में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने देहात में थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि खनन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।