आयकर विभाग में नौकरी लगवाने वाला गिरफ्तार:आयकर भवन में पकड़ी गई महिला का है करीबी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ हजरतगंज पुलिस ने आयकर विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शाहजहांपुर माल गोदाम रोड निवासी सूरज मिश्र शक्ति भवन में संविदाकर्मी था। सूरज 22 अप्रैल को आयकर भवन के कैफेटएरिया से गिरफ्तार प्रियंका मिश्रा का करीबी है।

फर्जी नियुक्तिपत्र बांटता था, आयकर भवन में था बैठता
एडीसीपी मध्य राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार सूरज प्रियंका का करीबी और गिरोह का सक्रिय सदस्य था।
उसकी प्रियंका से शक्ति भवन के बाहर मुलाकात हुई थी। सूरज शक्ति भवन में करीब तीन साल से संविदा पर नौकरी करता था। सूरज फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाने और वितरित करने का काम करता था। इसके अलावा क्लाइंट ढूंढ कर भी लाता था।
सूरज भी खुद को आयकर विभाग का कर्मी बताता था और लोगों को प्रियंका के साथ आयकर भवन में ही मिलता था।
सूरज ने सैकड़ों लोगो को आयकर विभाग में इंस्पेक्टर और बाबू बनवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे। उसने हाल ही में करीब 15-20 लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिए थे।
सूरज के करीबियों की तलाश
इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सूरज का मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उसकी काल डिटेल्स भी निकलवाई जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि सूरज आयकर विभाग में किन किन कर्मचारियों और अधिकारियों के संपर्क में था। किस किस से उसकी बात होती थी। समेत तमाम अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।