एसके शर्मा ने भाजपा का छोड़ा हाथ, पार्टी से टिकट नहीं मिला तो दिया इस्तीफा

# Agra Zone

(www.arya-tv.com) मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट मांग रहे एसके शर्मा ने टिकट न मिलने पर मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात किया है। मीडियाकर्मियों से बात करते एसके शर्मा रो पड़े। कहा, समर्थकों के साथ वार्ता कर उठाऊंगा नया कदम।

वर्ष 2017 में एसके शर्मा ने मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन बसपा के श्याम सुंदर शर्मा से हार गए थे। इस बार फिर भाजपा से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर वह पूरी तरह आश्वास्त थे। लेकिन इस बार उनके स्थान पर राजेश चौधरी को भाजपा ने मांट से प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमसे पहले ही कहा था कि आप तैयारी करो, आपको मांट से चुनाव लड़ाएंगे। मंगलवार को उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेजा।

गोविंद नगर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं है। जो लोग दूसरे दलों से आते हैं, उन्हें तवज्जो दी जाती है। मैंने अपनी टिकट के लिए प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता की है। लेकिन नेताओं ने टिकट दिलाने में हाथ खड़े कर दिए।

उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने के बाद मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं, ये मंगलवार शाम अपने समर्थकों से वार्ता करने के बाद तय करूंगा। एसके शर्मा को कुछ माह पूर्व केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स मंत्रालय भारत सरकार में डायरेक्टर बनाया गया था। मीडियाकर्मियों से बात करते-करते शर्मा रो पड़े और कहा कि मेरे साथ धोखा हुआ है।