रेल मंत्रालय ने जारी किया RRB NTPC नतीजों पर ये स्पष्टीकरण, जानें कितने उम्मीदवार हुए थे शामिल

# ## Education

(www.arya-tv.com) RRB NTPC परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। रेल मंत्रालय ने आज, 18 जनवरी 2022 को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि RRB NTPC परीक्षा 2021 के नतीजों की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा जारी की गयी है सम्बन्धित केंद्रीकृत रोजगार सूचना (सं.CEN 01/2019) के अनुसार ही की गयी है।

इसके साथ ही, मंत्रालय द्वारा परीक्षा में सम्मिलित हुए देश भर के कई उम्मीदवारों द्वारा एनटीपीसी परिणाम पर उठाये जा रहे विभिन्न आपत्तियों पर स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

बता दें कि देश भर के विभिन्न रेलवे जोन में नॉन-टेक्निकल पापुलर कटेगरी (NTPC) में 35 हजार से अधिक ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए सात चरणों में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित पहले चरण यानि CBT 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1) के नतीजों की घोषणा हाल ही में, 14 जनवरी 2022 को की गयी थी। इसके बाद से कई उम्मीदवार एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जा रही है और समाचार लिखे जाने तक 30 लाख से अधिक ट्वीट किए जा चुके थे।

स्नातक एवं 10+2 स्तर के पदों के लिए पात्र होने का अनुचित लाभ स्नातक अभ्यर्थियों को

रेल मंत्रालय द्वारा इस बिंदू पर स्पष्टीकरण दिया गया कि समय और ऊर्जा बचाने के लिए स्नातक और 10+2 स्तर के पदों के लिए भर्तियों का एकीकरण किया गया है। साथ ही, सीबीटी 1 के मानकों को 10+2 स्तर के स्तर पर रखा गया है ताकि 10+2 स्तर के छात्रों को नुकसान न हो और केवल सीबीटी 2 में ही स्तर अलग-अलग होंगे।