मुजफ्फरनगर में भाई-बहन की मौत से मचा कोहराम, दम घुटने से हुई मौत

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मुजफ्फरनगर के चरथावल में ग्राम दधेडू में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सर्दी से बचाव को जलाए गए कोयले की गैस से दम घुटने से वहां सो रहे भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।

गांव में भी लोग गमगीन हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल ने जानकारी ली। पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी। घटनास्थल पर भारी भीड़ लगी रही।

थाना क्षेत्र के गांव दधेडू कलां निवासी राजेन्द्र प्रजापति का दूध व मावे का कारोबार है। देर रात्रि में कार्य समाप्त होने के बाद उसकी पुत्री नेहा 16 वर्ष और पुत्र अंश 11 वर्ष दूसरी मंजिल पर बने कमरे प्लास्टिक के बानो से बनी चारपाई पर अलग-अलग लेट गये।

वहीं, ठंड से बचने के लिए उन्होंने तसले में लकड़ी के कोयले जलाकर चारपाई के नीचे रख,दरवाजा बंद करके सो गये थे। मंगलवार की सुबह दोनों बहन-भाइयो के न उठने पर स्वजनों ने दरवाजा खोला,तो देखा कि कमरा धुंए से भरा हुआ था और दोनों भाई बहन की मौत दम घुटने से हो चुकी थी।

स्वजन ने बताया कि आग से चारपाई ,कपड़े व मृतक भी जले थे लेकिन दोनों की मौत पहले ही दम घुटने से होना बताया गया है। अचानक हुई दोनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। लोगो की भारी भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध व नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह,कानूनगो प्रवीण कुमार व लेखपाल सोनिया सिंह रोड ने घटना की जानकारी ली।

पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर तरह से परिवार को सांत्वना का आश्वासन दिया।