पप्पू भरतौल को टिकट न मिलने पर समर्थकों ने किया विरोध, सांसद संतोष गंगवार को बुलाया गया दिल्ली

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल का टिकट कटने से उनके समर्थकों और चाहने वालों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर सिर्फ बरेली में नहीं बल्कि आसपास के जिलों तक में यह मामला सुर्खियों में है।

इसी असंतोष के बीच पार्टी हाईकमान ने सोमवार को टिकटों पर चर्चा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार को दिल्ली बुला लिया है।

भाजपा ने बरेली की नौ सीटों में से सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें से बिथरी चैनपुर और कैंट की दो सीटों पर टिकटों में बदलाव किया है। नवाबगंज में भी स्वर्गीय विधायक केसर सिंह के बेटे की दावेदारी की अनदेखी कर डॉ. एमपी आर्य को टिकट दिया गया है।

टिकटों में बदलाव पर विरोध के सुर तो तीनों सीटों से उभर रहे हैं लेकिन बिथरी चैनपुर सीट पर राजेश मिश्रा का टिकट काटने का सर्वाधिक विरोध हो रहा है।

हालत यह है कि टिकट घोषित होने के बाद से शुरू हुई यह हलचल कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। इसी बीच सोमवार को भाजपा हाईकमान ने अचानक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार को दिल्ली बुला लिया।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में शाम को हुई बैठक में उनसे टिकट की घोषणा के बाद सभी सीटों पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के रुख की जानकारी ली गई। भोजीपुरा और बहेड़ी सीट जहां टिकट घोषित नहीं किया गया है, उस पर भी सलाह-मशवरा किया गया।