आगरा में पत्नी के लिए मुसीबत बनी सरकारी नौकरी, पति में हो रहा विवाद, तलाक की आई नौबत

# ## Agra Zone Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह सरकारी नौकरी बनी है. पत्नी की सरकारी नौकरी अब उसके लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. सरकारी नौकरी के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होते हैं जिसकी चलते प्यार का रिश्ता टूटने की कगार पर है. पति-पत्नी दोनों की लव मैरिज हुई थी जिसमे अब दरार इतनी बड़ी हो रही है कि रिश्तों पर भारी पड़ रही है.

दरअसल आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति ने अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई है कि पत्नी अपने मायके के परिवार पर पूरा ध्यान देती है जबकि मेरे और मेरे परिवार का ध्यान नहीं रखती है. पत्नी रेलवे में जॉब करती है, पत्नी की जॉब मृतक आश्रित कोटे से लगी है, पत्नी के पिता की मृत्यु के बाद पत्नी को जॉब मिली थी और पत्नी अब रेलवे में तैनात है. पत्नी के पिता की मृत्यु के बाद पत्नी को सरकारी नौकरी मिली इसके साथ ही बहनों और मां की जिम्मेदारी भी साथ में मिली.

“पत्नी नहीं रखती परिवार का ध्यान”
पति का आरोप है कि पत्नी अपना ज्यादा ध्यान अपनी बहनों और मां के ऊपर रखती है जिसकी वजह से पति-पत्नी में विवाद हो रहा है. करीब 6 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी और वहीं लव मैरिज विवाद के चलते टूटने की कगार पर है. पति सर्जिकल का काम करता है जबकि पत्नी रेलवे में तैनात है. जब मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा तो पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई और दोनों को बारी-बारी से समझाया गया, परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलिंग में पति-पत्नी दोनों के पक्ष को सुना गया.

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी के बीच के विवाद की वजह है पत्नी की सरकारी नौकरी है जिसके बाद पति ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी दोनों को बुलाया गया, परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. इस दौरान पति का कहना है कि पत्नी अपना पूरा ध्यान अपने मायके के परिवार पर लगाती है, जबकि मेरा और मेरे परिवार का ध्यान नहीं रखती है, मैं चाहता हूं कि पत्नी अपना पूरा ध्यान मेरे और मेरे परिवार के ऊपर रखे, जबकि पत्नी अपनी बहन और मां का ध्यान ज्यादा रखती है.

वहीं पत्नी का कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद मुझे रेलवे में जॉब मिली है , इसके साथ ही बहनों और मां की जिम्मेदारी भी साथ मे मिली है, बहनों और मां की जिम्मेदारी निभाना भी मेरा फर्ज है, हम दोनों की लव मैरिज हुई थी और अब विवाद हो रहा है, मैं अपनी बहनों और मां को कैसे छोड़ सकती हूं.

मामले में क्या बोलें काउंसलर? 
इस मामले पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गॉड ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह रेलवे में लगी पत्नी की नौकरी है, पति चाहता है कि पत्नी अपना और उसके परिवार का ध्यान रखे. जबकि पत्नी सरकारी नौकरी के साथ-साथ अपनी बहन और मां का भी ख्याल रखती है जिसके चलते दोनों में विवाद हो रहा है, पत्नी को मृतक आश्रित कोटे से जॉब मिली है, पति चाहता है कि पत्नी सब कुछ छोड़कर उसका ध्यान रखें, दोनों की काउंसलिंग की गई है और अब अगली तारीख दे दी गई है देखते है कितना समाज पाए हैं.