लखनऊ में ऑनर किलिंग:भाई ने बहन का मर्डर कर किचन में दफनाया, बोला- अफेयर नहीं हो रहा था बर्दाश्त

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  ”मुझे उसका लड़के से मिलना पसंद नहीं था। उसको प्यार नहीं करना चाहिए था। इसलिए मैंने उसके ही दुपट्‌टे से गला घोंट दिया।” यह कबूलनामा है उस हत्यारोपी भाई का, जिसने अपनी ही बहन का कत्ल कर दिया। फिर सबूत मिटाने के लिए उसकी लाश को घर के किचन में दफन कर दी।

बताया जा रहा है कि लड़की की किसी युवक से दोस्ती थी। इसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था। घटना वाले दिन लड़की उस लड़के से मिलने गई थी। वहां से लौटने के बाद भाई ने उसका कत्ल कर दिया।

अनजान नंबर से पुलिस बहन की लाश तक पहुंची
लखनऊ के सैरपुर में हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस तक पहुंच ही गई। एक अनजान नंबर से आए कॉल में पुलिस को कत्ल, कातिल और वजह…सब कुछ बता दिया गया। यह भी कि लाश कहां छिपाई गई है? इसके बाद पुलिस ने भाई को अरेस्ट कर लिया।

24 दिसंबर की रात को ही कर दी थी हत्या

सैरपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार रात को पुलिस कंट्रोल रूम पर एक फोन आता है। कॉल करने वाले ने कहा, ”सर, एक मर्डर हुआ है। हमारे इलाके में सबको पता है। अगर आप आए, तो बॉडी रिकवर हो सकती है।” कॉलर ने अपना नाम नहीं बताया। मगर, ऑनर किलिंग से जुड़ी जानकारी दे दी।

इसके बाद एक पुलिस टीम सैरपुर के पलरी गांव पहुंची। यहां हिमांशु घर में ही मौजूद था। वह पुलिस को देखकर घबरा गया। हमने पूछा कि बहन कहां है, तो बोला कि दोस्त के घर गई है। फिर सख्ती से पूछने पर बताया कि रसोई की फर्श के नीचे उसकी लाश दबी हुई है।

इसके बाद हत्यारोपी भाई हिमांशु को हिरासत में लिया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब के लिए रोज टोकने पर कर दी हत्या

पूछताछ में हिमांशु ने बताया, ”शिवानी अपनी मनमानी करती थी। टोकने पर विवाद करती थी। ऊपर से मेरे आने-जाने और शराब को लेकर मारपीट पर उतारू हो जाती थी। शनिवार शाम को घर पर शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। इसके बाद मैंने दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।”

रिश्तेदारों के न आने पर पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा

DCP उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि शिवानी के मां-बाप की मौत होने और रिश्तेदारों के न आने पर पुलिस मुकदमे की वादी बनी है। हत्या के पीछे नशेबाजी के विरोध की बात सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

5 साल पहले हो चुकी है माता-पिता की मौत
पुलिस के मुताबिक, हिमांशु के माता-पिता की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद दोनों भाई-बहन घर में रहते थे। गांव में चर्चा है कि उसकी बहन की किसी युवक से दोस्ती थी। इसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था। घटना वाले दिन शिवानी उससे मिलने गई थी। वहां से लौटने के बाद हिमांशु ने घटना को अंजाम दिया। मामले की जांच की जा रही है।