डिप्टी सीएम बृजेश पाठक 100 बेड की इंटेंसिव केयर यूनिट का करेंगे उद्घाटन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। दोपहर करीब सवा 2 बजे सड़क मार्ग से चलकर वे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। यहां पर वे 100 बेड के पिडायाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन करेंगे। करीब आधे घंटे तक वे हैलट अस्पताल में रहेंगे। इसके बाद वे अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कोविड को लेकर कर सकते हैं समीक्षा
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया गया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बृजेश पाठक समीक्षा भी कर सकते हैं। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की हुई है। प्रिंसिपल प्रो. संजय काला ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

स्वदेशी मेले का करेंगे उद्घाटन
डिप्टी सीएम हैलट से निकलकर करीब 2.45 बजे शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में स्वदेशी मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद करीब 3 बजे लाजपत भवन में स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहीं नगर निगम सुबह से ही पूरे रूट को चमकाने में लगा है। पूरे रूट पर साफ-सफाई के साथ ही कूड़े वाले स्थानों को ढका गया है। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।