कुर्की टली:प्रयागराज के बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में कुर्क होना था गैंगस्टर मनीष मिश्रा का भवन

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे माफिया और बाहुबली नेता विजय मिश्रा के बाद अब उसके रिश्तेदारों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विजय मिश्रा के गैंगस्टर भतीजे मनीष मिश्रा की 8.3 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है। डीएम भदोही के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1 ) के तहत मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई होनी थी पर तकनीकी कारणों से यह कार्रवाई डीएम प्रयागराज संजय खत्री ने रोक दी है।

मनीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

बाहुबली नेता विजय मिश्रा के गैंगस्टर भतीजे मनीष मिश्रा के खिलाफ विभिन्न थानों में सामूहिक दुष्कर्म, एनएसए, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, लूट, अपहरण, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी रंगदारी सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

जेल में बंद गैंगस्टर मनीष मिश्रा के खिलाफ टली कुर्की की करवाई

अल्लापुर के बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में मनीष मिश्रा के बहुमंजिला भवन की मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई होनी थी पर तकनीकी कारणों से डीएम प्रयागराज ने फिलहाल कुर्की की करवाई टाल दी है। बाघंबरी हाउसिंग स्कीम में मनीष मिश्रा के भवन की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है।