शिवाजी महाराज मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अवतार : विपुल लखनवी

Lucknow

(www.arya-tv.com)नवी मुंबई, कोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के सहयोग से हिंदवी सम्राट की स्थापना करने वाले शिवाजी महाराज की जयंती आयोजित की गई।

इस अवसर पर गर्वित के संस्थापक अध्यक्ष विपुल लखनवी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं मर्यादा पुरुषोत्तम वीर शिवाजी महाराज के बीच तुलनात्मक विश्लेषण कर इस बात पर जोर दिया की वीर शिवाजी महाराज वास्तव में भगवान राम के ही अवतार थे। तुलनात्मक रूप में दोनों मातृ पितृ भक्त गुरु भक्त एवं मर्यादा में रहने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम थे। इस अवसर पर बच्चों के विभिन्न कार्यक्रमों को सुश्री अक्षता चौधरी के संयोजन में प्रस्तुत किया गया। पूरे समारोह का संचालन और संयोजन बच्चों ने ही किया।

व्यवस्था को अनिकेत चौधरी, सुजल चौधरी, दत्ता पाटिल, साहिल मोरे, सुभाष मोरे, निशांत जाधव, अमोल धनावड़े ने संभाला। प्रतियोगिता संयोजन कुमारी अक्षदा चौधरी, कुमारी अक्षदा मोरे व कुमारी मयूरी धनावड़े ने किया। कार्यक्रम सहयोग श्रीमती सारिका जाधव, श्रीमती मनीषा चौधरी, श्रीमती गीता मोरे, श्रीमती नम्रता धनावड़े एवं श्रीमती सुवर्णा धनावड़े ने किया।

ज्ञात हो बच्चों में संस्कार डालने हेतु अवगत कराने हेतु विभिन्न अवसर पर इस तरह के कार्यक्रमों में गर्वित आयोजिन और सहयोग करता है।