ABVP लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने छात्रवृति समस्या को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी

Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समस्या को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा गेट संख्या एक पर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अभाविप लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई मंत्री जतिन शुक्ला ने कहा कि अभाविप विगत 75 वर्षों से परिसरों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत है, लखनऊ विश्वविद्यालय में 3000 से अधिक छात्रों की छात्रवृत्ति पंजीकरण पत्रांक इस्टीट्यूट स्तर पर पेंडिंग होने की बड़ी समस्या संज्ञान में आई है, जिसमे यह भी ज्ञात हुआ है कि छात्रों के द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया तय समय में पूर्ण कर ली गई थी, परंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्रों का फॉर्म विश्वविद्यालय स्तर से तय समय में आगे फॉरवर्ड नहीं किया गया। जिसके चलते हजारों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 अभाविप यह मांग करती है कि छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या का समाधान तत्काल किया जाए तथा लापरवाही करने वाले विभाग पर कार्यवाही की जाए अन्यथा छात्र शक्ति एक बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगी। इस अवसर पर अभाविप इकाई अध्यक्ष जयव्रत राय, नवीन परिसर लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अनुराग भट्ट, जिला संयोजक लखनऊ उत्तर विक्रांत सिंह,अभिषेक सिंह,विवेक सिंह,शाश्वत संकृत,शाश्वत अवस्थी,यश शुक्ला,राहुल यादव,वैभव पांडे,लक्ष्य,अमन सिंह,विकास मिश्रा, हिमांशु सिंह आदि कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।