शूटर के नाम पर 7वीं के छात्र से वसूली रंगदारी: शशांक पांडेय का वीडियो भेजकर ट्रांसफर कराए 27 हजार रुपए

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का गोरखपुर कनेक्शन सामने आया, तो कई और कांड खुलने लगे। अंबाला में असलहों के साथ पकड़े गए शॉर्प शूटर शशांक पांडेय के नाम पर गोरखपुर में सातवीं कक्षा के एक छात्र से गुंडा टैक्स वसूला गया है। छात्र के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर के कैंट इलाके के सिंघड़िया आदर्शनगर कॉलोनी में शूटर शशांक का घर है। इसी कॉलोनी के रहने वाले आदित्य राज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शशांक और उसके गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए कैसे दी गई धमकी…

7वीं के छात्र से पहले बहाने से मांगे पैसे
आदित्य ने कहा, “भाई वीर प्रताप सिंह पास के एक स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है। कुछ दिन पहले कृष्णा पांडेय नाम का युवक वीर को अपना पुराना दोस्त बताकर फोन पर बात करने लगा। 4 जुलाई को कृष्णा ने वीर से कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है, उसे कुछ पैसों की जरूरत है। वीर ने पैसे देने से मना कर दिया। कृष्णा कई बहाने बनाकर पैसों की डिमांड करने लगा।”

शशांक की फोटो भेजकर धमकाया
आदित्य के मुताबिक, “जब वीर ने पैसे देने से मना कर दिया, तो कृष्णा ने उसे धमकी दी। कहा कि मेरे भाई बड़े बदमाश हैं। अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो बहुत बुरा होगा। उनके पास गन है, वो तुम सबको मार देंगे। इसके बाद 7 जुलाई को कृष्णा ने वीर से कहा कि तुम अपना इंस्टाग्राम देखो, उस पर एक मैसेज आया है। जब वीर ने चेक किया, तो शशांक पांडेय की आईडी से हेलो का मैसेज आया था।”

उसने आगे बताया, “जब वीर ने प्रोफाइल चेक किया, तो शशांक पांडेय की गन के साथ तस्वीर लगी हुई थी। यह देख वीर डर गया। कृष्णा ने उससे कहा कि अब तुरंत पैसे भेज दो, वरना ठीक नहीं होगा। कृष्णा के कहने पर वीर ने सोनू सिंह की UPI ID पर 4 हजार रुपए भेज दिए, जो उसी इलाके में मोबाइल रीचार्ज की दुकान चलाता है।”

आदित्य ने कहा, “10 जुलाई को शशांक ने वीर को लाइव वीडियो भेजा और इसके बाद कृष्णा ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। कहा कि और पैसे भेजो, वरना मैं अपने भाई को तुम्हारे घर भेज दूंगा।”

कृष्णा के कहने पर पैसे भेजता गया वीर
डर की वजह से वीर ने 7 जुलाई से 27 जुलाई के बीच कृष्णा के कहने पर सोनू सिंह की UPI ID पर 27,901 रुपए भेज दिए। कुछ दिन बाद वीर की मां संयोगिता को पैसों की जरूरत पड़ी। उन्होंने अकाउंट चेक किया, तो उसमें पैसे नहीं थे। इसके बाद घर वालों ने फोन-पे की जांच कराई, जिसमें पता चला कि पैसे सोनू सिंह की UPI ID पर भेजे गए हैं।

SSP के आदेश पर दर्ज हुआ केस
इसके बाद घर वालों ने कृष्णा से बात की, लेकिन वह घर वालों को घुमाता रहा। रविवार को वीर के भाई आदित्य ने कैंट पुलिस को शशांक पांडेय और सोनू सिंह के खिलाफ तहरीर दी। देर रात SSP के निर्देश पर इस मामले में पुलिस ने शशांक पांडेय, कृष्णा और सोनू सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य छात्रों को भी धमकाने की आशंका
SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि इस मामले में कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता किया जा रहा है कि शशांक के नाम पर कहीं अन्य छात्रों से भी तो रुपए नहीं वसूले गए हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।