शफक नाज ने सुनाया 11 साल पुराना किस्सा, बताया- अविनाश ने हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान कभी नहीं किया

Uncategorized

(www.arya-tv.com) बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक नाज और अविनाश सचदेव की जोड़ी ने खूब सुर्खियों बटोरी थी। घर में रोमांस की भी बयार बह रही थी। शो में अविनाश सचदेव को फलक नाज से मोहब्बत हो गई थी। एक एपिसोड के दौरान, अविनाश ने फलक को प्रपोज भी किया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिलहाल डेटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। अब फलक की बहन शफक ने अविनाश सचदेव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह कैसे उनके साथ रिश्ते में होने से इनकार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

हाल ही में, एक इंटरव्यू में शफक ने कहा, ‘अविनाश को हमेशा हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था। अविनाश को इस तरह झूठ बोलकर लोगों की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए। किसी रिश्ते में रहना कोई शर्मिंदगी महसूस करने वाली बात नहीं है। उन्होंने कई लोगों को डेट किया है। इसलिए हमारे रिश्ते की बात शायद उनके दिमाग से निकल गई होगी, लेकिन मुझे यह अच्छे से याद है, क्योंकि यह मेरा पहला सीरियस रिलेशन और ब्रेकअप था।’

शफक ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘अविनाश और मैंने 11 साल पहले तेरी मेरी लव स्टोरीज की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया था। वह उस वक्त एक लंबे रिलेशनशिप से बाहर ही आया था और हमने एक-दूसरे को 6 महीने डेट किया था। हमारा ब्रेकअप तब हुआ, जब उसने बिना कारण के मुझसे बात करना ही बंद कर दिया। मुझे लगा कि उसका अपनी एक्स के साथ पैचअप हो गया है। उस समय चीजें इसलिए बाहर नहीं आई क्योंकि वह दौर सोशल मीडिया का नहीं था और चीजें आसानी से छुपाई जा सकती थीं।’

बता दें कि अविनाश ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके और शफक नाज के बीच कुछ नहीं है। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक आउटडोर शूट जरूर किया था। दोनों 20 दिन के लिए महाबलेश्वर गए थे। साथ रहे थे। एक्सपीरियंस अच्छा और शूटिंग, दोनों काफी अच्छा था। हालांकि, बात कभी इसके आगे नहीं बढ़ी थी।