गर्वित तत्वावधान में नन्हे मुन्नों द्वारा सरस्वती पूजन का आयोजन

Lucknow

(www.arya-tv.com)नवी मुंबई कोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदिवासी रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर नन्हे मुन्नों द्वारा सरस्वती पूजन का आयोजन मुख्य कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को सरस्वती मंत्र का जाप विशेष रूप से करवाया गया। सर्वप्रथम गर्वित की कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम सेन ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित किया। श्रीमती जया धनावडे ट्रस्टी ने सहयोग किया।

तत्पश्चात बच्चों से सामूहिक रूप से गणपति वंदन मां दुर्गा स्तुति दुर्गा चालीसा एवं हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। बाद में बच्चों से मां शारदे के मंत्र का जाप करवाया गया। इस कार्यक्रम में 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष की आयु तक कन्याएं उपस्थित थी। गर्वित द्वारा समय-समय पर बच्चों में संस्कार डालने हेतु एवं सनातन की पूजा से अवगत कराने हेतु विभिन्न अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

ज्ञात हो अमलनेर, जलगांव स्थित गर्वित प्रणित स्वामी शिवोम तीर्थ ध्यान केंद्र में भी स्वामी पूनम भारती तीर्थ के नेतृत्व में सरस्वती पूजन का भगवान दत्तात्रेय के मंदिर में आयोजित किया गया।