फर्जी एनकाउंटर में सबसे ज्यादा PDA वालों की हत्या, अखिलेश यादव ने ग्राफ जारी कर किया बड़ा दावा

# ## National

(www.arya-tv.com) सुल्तानपुर में जौनपुर के डकैत और एक लाख का इनामिया बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश की सियासत पर घमासान मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश यादव ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक प्रदेश में 207 आरोपियों को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है. जिसमें सबसे ज्यादा पीडीए वाले हैं. अखिलेश यादव की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस संबंध में एक ग्राफ भी जारी किया गया है.

अखिलेश यादव ने फर्जी एनकाउंटर का ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफ़ी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी.” एक अन्य पोस्ट में अखिलेश यादव ने लिखा, “भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है. पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ, ⁠फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ, ⁠फिर हत्या के बाद परिवारवालों द्वारा सच बताये जाने पर तरह-तरह के दबाव व प्रलोभन से उन्हें दबाओ, ⁠विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा भंडाफोड़ होने पर अपने दोयम दर्जे के नेताओं को आगे करके शीर्ष नेतृत्व को बचाओ, ⁠फिर ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाले संबंधों को निभानेवाले मीडिया को दुष्प्रचार के लिए लगाओ, ⁠फिर झूठ में पारंगत अपने तथाकथित बड़े भाजपाई नेताओं से ऐसे ग़ैरक़ानूनी एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तर्कहीन बयानबाज़ी कराओ, ⁠सच्चे मीडिया को विपक्ष या विदेशी समर्थन पर जीनेवाला साबित करके उनकी बदनामी करवाओ और⁠जनाक्रोश बढ़ने पर औपचारिक, दिखावटी जांच कराकर मामला रफा-दफा करवाओ. भाजपा अपने दल-बल के साथ ऐसे एनकाउंटरों को जितना अधिक सच साबित करने में लग जाती है, वो एनकाउंटर दरअसल उतना ही बड़ा झूठ होता है. भाजपा ने सच का ही एनकाउंटर कर दिया है.”

अखिलेश का दावा 125 PDA के आरोपियों की हत्या
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर जो ग्राफ शेयर किया है उसमें दावा किया है कि 207 एनकाउंटर फरजिथे, जिसमें 125 पीडीए यानी पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक आरोपियों की हत्या की गई. हालांकि, अखिलेश यादव ने इस ग्राफ में यह नहीं बताया है कि आंकड़ा कब से कब तक का है. गौरतलब है कि मंगेश यादव के एनकाउंटर को अखिलेश यादव ने फर्जी बताते हुए कहा था कि जाति देखकर जान ली जा रही है .

डीजीपी ने अआरोपों से किया था इनकार 
उधर अखिलेश यादव के इन आरोपों पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा था कि इस तरह की चीजें पुलिस नहीं करती है. इस तरह की सभी बातों का मैं खंडन करता हूं. पुलिस पूरी तरह से निष्पक्ष होकर कार्रवाई करती है. बता दें कि जाति और धर्म की बात करें तो यूपी में योगी सरकार के मार्च 2017 से आने से लेकर अबतक पुलिस एनकाउंटर में 207 अपराधी मारे गए, जिसमें 130 हिंदू और 67 मुस्लिम शामिल हैं. जाति की बात करें तो इनमें 20 ब्राह्मण, 18 ठाकुर, 17 जाट-गुर्जर, 16 यादव जाति के अपराधी थे. योगी आदित्यनाथ 19 मार्च, 2017 को सीएम बने. तब से लेकर अब तक प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच लगभग 12,500 से ज्यादा मुठभेड़ हुईं. इन मुठभेड़ में 207 आरोपी ढेर हुए. साढ़े छह हजार से ज्यादा घायल हुए. करीब 27 हजार आरोपी पकड़े गए. मेरठ जोन में सबसे ज्यादा 66 क्रिमिनल मुठभेड़ में ढेर हुए. इसके बाद वाराणसी जोन में 21 और आगरा जोन में 16 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए.