डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अयोध्या का किया हवाई दौरा:बोले- श्रीराम का आशीर्वाद लेने नहीं जा सका

# ## UP

(www.arya-tv.com) डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या का हवाई दौरा किया। कहा कि हम प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेने नहीं जा सके। तो सोचा कि दूर से ही दर्शन कर लें, आखिर मैं राम का भक्त हूं। मैने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर अपने आराध्य रामलला को प्रणाम किया है। उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या आता हूं, तो रामलला के दरबार में जरूर जाता हूं। इससे मेरा खून बढ़ जाता है। समय का अभाव था तो कैप्टन से बाला कि अभी दूर से ही सही पर हमें रामलला का दर्शन जरूर करा दो। मैं उस पावन भूमि को ही प्रणाम कर लूं।

‘मदरसे के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए’
उन्होंने मदरसे में विशेष धर्म शिक्षा पर हाईकोर्ट की नोटिस पर कहा कि मदरसे में जो बच्चे पढ़ते हैं, वह भी हमारे प्रदेश के बच्चे हैं। उनको भी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्हें भी अच्छी शिक्षा पाने का अधिकार है। मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, वैज्ञानिक बने देश के सेवक बने। लेकिन कुछ तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले उसमें लगातार अड़चन डालते हैं। कोर्ट का जो भी नोटिस होगा, हमें जानकारी तो नहीं है। सरकार उसका जवाब देगी।

‘अमित शाह के आरोप बिल्कुल सही हैं’
कांग्रेस पर अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोप केशव मौर्या ने कहा कि जिस तरह से यूपीए सरकार करती थी उसी तरह से भाजपा सरकार से उम्मीद करती है। भाजपा सरकार में जो न्यायालय का काम है, वह न्यायालय करता है। चारों स्तंभ मजबूत है। अमित शाह का जो आरोप है, वह बिल्कुल सही है। किसी भी तरीके से नरेंद्र मोदी को आरोपी बनाना चाहते थे। फर्जी आरोप लगाकर के उनको जेल भेज दिया जाए लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। जो दंगे हुए थे सभी आरोपों से सुप्रीम कोर्ट बरी कर चुकी है।

‘अखिलेश यादव दो जातियों की राजनीति करते हैं’
निकाय चुनाव पर केशव मौर्या ने कहा कि प्रदेश में सभी सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के राजनीति पर डिप्टी सीएम केशव मौर्या कहा,अखिलेश यादव की जो राजनीति है वह दो जातियों समुदाय की करते हैं, मुसलमान उनको वोट देने के लिए मजबूर रहे। दूसरा यादव के लिए उनकी विवशता रहे लेकिन हमारी सरकार में जो कार्य हुआ है डबल इंजन सरकार का सबका साथ सबका विकास। बहुत से यादव को मैं जानता हूं जो जातिवादी भी हैं और राष्ट्रवादी भी है।

यदुवंशी राष्ट्रभक्त भी है हिंदूवादी भी है- केशव प्रसाद मौर्य

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जहां 2022 में कुछ जगह साइकिल चल गई थी अब वहां भी पंचर हो जाएगी।सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा तबका अब यह विचार करने के लिए लगातार विवश हो रहा है।कांग्रेस वाले सपा वाले बसपा वाले कहते थे भाजपा आएगी उनको खा जाएगी लेकिन भाजपा सरकार में सबका विकास हुआ है अब उनका वोट भी मिलना हमको शुरू होगा। यदुवंशी राष्ट्रभक्त भी है हिंदूवादी भी है। भारी भरकम वोट 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर बैठाने के लिए भारी समर्थन करेगा।