आगरा में स्कूल की शिकायत लेकर DM से मिले अभिभावक:बोले-बच्चे फेल कर दिए हैं, रिजल्ट भी नहीं दिखा रहे

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से 8 तक कई छात्रों को फेल करने के मामले में सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक डीएम से मिले। उन्होंने कहा कि कॉलेज की हठधर्मिता के चलते उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। कॉलेज प्रबंधक कोई जवाब नहीं दे रहा है। उन पर बच्चों की टीसी काटने का दवाब बनाया जा रहा है। डीएम ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सेंट पीटर्स कॉलेज के कक्षा एक से कक्षा 8 तक कई बच्चों को फेल कर दिया गया है। इसको लेकर कई दिनों से अभिभावक परेशान हैं। प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (टीम पापा) के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने बताया कि उनके ऑफिस में सेंट पीटर कॉलेज के द्वारा फेल किए गए बच्चों की 19 शिकायतें आईं है। इसमें कक्षा एक तथा दो से एक शिकायत, कक्षा तीन से चार शिकायत, कक्षा पांच से दो शिकायत, कक्षा छह से सात शिकायत, कक्षा सात की दो शिकायत तथा कक्षा आठ की दो शिकायत तथा कक्षा ग्यारह की दो शिकायत प्राप्त हुई है।

फेल किए गए बच्चों से कॉलेज प्रबंधन जबरन टीसी का फॉर्म भरवाया रहा है। अभिभावकों से एफिडेविट देने को कहा जा रहा है कि उनके बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं, जिससे बाद में स्कूल पर कोई दावा ना किया जा सके।

डीएम से मिले
सोमवार को सभी अभिभावक डीएम नवनीत सिंह चहल से मिले। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा बच्चों को फेल कर दिया गया है। बच्चों को फेल की मार्कशीट भी नहीं दी गई है, जब उनसे मार्कशीट मांग रहे हैं तो वो कह रहे हैं कि आप अपने बच्चे का स्कूल से नाम कटवा लें, नाम कटवाने पर उन्हें पास की टीसी दे दी जाएगी। अभिभावकों का कहना था कि स्कूल की हठधर्मिता से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। डीएम ने पूरे मामले की जांच करवा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

किताब बिक गई, नहीं हुई जांच
टीम पापा द्वारा डीएम से मिशनरी व कान्वेंट स्कूलों द्वारा बच्चों की किताबें एक ही दुकान खरीदवाने की शिकायत की। उन्होंने कहाकि शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब स्कूलों में सेशन शुरू हो गए, तब शिक्षा विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है कि किताब खरीदने का दवाब बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।