धर्म बदल सकते हैं लेकिन पूर्वजों को नहीं.. अयोध्या से रामज्योति लाने जा रहीं इन मुस्लिम महिलाओं का इरादा जानिए

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले वाराणसी की दो मुस्लिम महिलाओं ने गंगा-जमुनी तहसील की शानदार मिसाल पेश की है।

नाजनीन अंसारी और नजमा परवीन नामक यह दोनों महिलाएं अयोध्या जाकर वहां से राम ज्योति लेंगी और वाराणसी की मुस्लिम बस्तियों में जाकर इस बात इस संदेश का प्रसारित करेंगी कि भगवान राम ही उनके पूर्वज हैं। और हर एक भारतीय का डीएनए एक जैसा ही है।

नाज़नीन और नजमा की अयोध्या की यात्रा को काशी के डोमराज ओम चौधरी और पातालपुरी मठ के महंत बालक दास की तरफ से झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा। अयोध्या में महंत शंभू देवाचार्य की तरफ से महिलाओं को राम ज्योति सौंप जाएगी।

यह महिलाएं शनिवार को निकाल कर रविवार तक राम ज्योति के साथ वापस काशी की धरती पर आ जाएंगी। राम की भूमि अयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का पवित्र पानी भी साथ में वाराणसी लाया जाएगा। 21 जनवरी की तारीख से राम ज्योति का वितरण शुरू किया जाएगा।

रामचरितमानस, हनुमान चालीसा का उर्दू अनुवाद

बीएचयू से कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी नाज़नीन ने रामचरितमानस और हनुमान चालीसा का उर्दू में अनुवाद किया हुआ है। वह शांति और एकता के लिए लगातार प्रयास करती रहती हैं।

पातालपुरी मटके महंत बालक दास उनके गुरु हैं और वह राम पथ नामक एक दक्षिण पंक्ति संगठन के साथ जुड़कर राम की भक्ति के प्रसार और सामाजिक कार्यों में लिप्त हैं।

‘धर्म परिवर्तन हो सकता है, पूर्वजों का नहीं’

नाज़नीन बताती है कि हम लोग खुश हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। भगवान राम हमारे पूर्वज हैं। कोई व्यक्ति धर्म का परिवर्तन कर सकता है लेकिन अपने पूर्वजों का नहीं।

जिस तरह से मुसलमान के लिए उनका मक्का की अहमियत है, ठीक उसी तरह हर एक हिंदू और हर एक वह इंसान जो भारतीय संस्कृत में विश्वास रखता है, उसके लिए अयोध्या का महत्व है।

17 साल से रामभक्ति में लीन हैं नजमा

उनके साथ जा रहीं दूसरी महिला नजमा ने भी BHU से पीएचडी की हुई है, जिसका विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित था। वह भी पिछले 17 सालों से राम भक्त में लीन हैं।

वह देश भर में हिंदू और मुस्लिम लोगों के साथ संवाद स्थापित करने के कार्य में लगी हुई हैं। नाज़नीन और नसबा इन दोनों ने तीन तलाक के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी और अनेक मुस्लिम महिलाओं का सहयोग किया।

2006 हमले के बाद से आया परिवर्तन

साल 2006 में संकट मोचन मंदिर पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश नफरत और बदले की भावना से जूझ रहा था। उस दौरान नाज़नीन मुस्लिम वूमेन फाउंडेशन की अध्यक्ष थीं और नजमा विशाल भारत संस्थान से जुड़ी हुईं थीं।

इन दोनों ही महिलाओं ने मुसलमान औरतों के साथ मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया था, जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द्र स्थापित हो सके। इस समय से यह दोनों अपने साथ अन्य मुस्लिम महिलाओं को लेकर दीपावली और रामनवमी के अवसर पर राम आरती करती हैं।