मैत्री बाग ZOO में बढ़ा सफेद बाघों का कुनबा, सफेद बाघिन ने दिया दो शावकों को जन्म, पर्यटकों की उमड़ी भीड़

# ## National

(www.arya-tv.com)जांजगीर चांपा :- दुर्ग जिले में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा स्थापित मैत्री बाग के सफेद बाघ कुनबे में दो नए मेहमान और शामिल हो गए हैं. दरअसल सफेद बाघिन रोमा ने सितंबर माह में दो नर शावकों को जन्म दिया था. इसके पहले सफेद बाघिन रक्षा ने 28 अप्रैल 2023 को 3 नन्हें शावकों को जन्म दिया था. अब जन्में दो शावकों के साथ ही मैत्री बाग भिलाई में सफेद बाघों की संख्या 10 हो गई है. बता दें कि बाघिन रोमा ने दोनों शावकों को 08 सिंतबर 2023 में जन्म दिया था. तीन माह तक देखभाल के बाद अब इन नन्हें शावकों की पहली झलक 5 जनवरी 2024 के दिन देखने को मिली है.

ऐसे रखा गया नन्हे शावकों का ध्यान
मैत्री बाग प्रभारी डॉ. एन के जैन ने बताया कि सफेद रंग के फर और नीली आंखों वाले ये शावक अब लगभग पांच महीने के हो गए हैं. पशु चिकित्सा मानदंडों के अनुसार, उन्हें स्तनपान और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों के अनुरूप रखा गया था. नन्हे शावकों की देखभाल करते समय बाघिन मां अत्यधिक सतर्क और गुप्त रहना पसंद करती है. इसलिए गुफा जैसा माहौल बनाने और घूमने के लिए पर्याप्त जगह बनाने के साथ बाघिन और नन्हें शावकों को नियंत्रित प्रकाश व्यवस्था दी गई थी. इसके लिए नन्हे शावकों और मां को एक अलग बाड़े में रखा गया था. जन्में शावक 4 महीने बाद पूरी तरह से मांस खाना सीख जाएंगे.

सर्दी के मौसम और बढ़ती ठंड से बचाने के लिए मां और शावकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दिसंबर और जनवरी के महीने में मां और शावकों को गर्म तापमान देने के लिए बाड़े के अंदर अलाव लगाए गए हैं. एन के जैन ने बताया कि पर्यटकों के लिए दोनों नन्हे शावकों को बाहर निकाला गया है. अब उन्हें मैत्री बाग में आने वाले व्यक्ति देख सकते हैं. इन दो नर शवकों का नामकरण सेल की स्थापना दिवस के दिन 24 जनवरी को रखा जाएगा

.मैत्री बाग में सफेद बाघों की सबसे अधिक संख्या
प्रभारी डॉ एन के जैन ने बताया कि ओडिशा के नंदनकानन चिड़िया घर से सन 1997 में सफेद बाघ तरुण एवं तापसी की जोड़ी को भिलाई के मैत्री बाग जू लाया गया था. तब से मैत्री बाग जू में सफ़ेद शेर का कुनबा  बढ़ता गया है. मैत्री बाग जू द्वारा देश के 5 चिडियाघरों को सफेद बाघ दिया गया है. जिसमें जवाहर लाल नेहरु जूलॉजिकल पार्क बोकारो,जुलाजिकल गार्डन लखनऊ,राजकोट जुलाजिकल पार्क राजकोट, इंदिरा गांधी प्राणी संग्रहालय इंदौर, जूलोजिकल एंड रेस्क्यू सेंटर मुकुंदपुर सतना मध्यप्रदेश शामिल है. उन्होंने बताया कि भिलाई मैत्री बाग अब भारत में सफेद बाघों की सबसे अधिक संख्या वाले चिड़ियाघर के रूप में जाना जाता है.