प्रयागराज में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान, 1.53 लाख बिना टिकट यात्री पकड़े

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज रेलवे मंडल ने बीते माह जून में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें रेल प्रशासन का करीब 10 करोड़ रुपए का मुनाफ हुआ है, जो जुर्माने के रूप में अनियमित यात्रा करने वाले रेल 1.53 लाख यात्रियों से वसूला गया है। यह जुर्माना बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना बुकिंग के लगेज ले जाने वाले यात्रियों और अनाधिकृत वेंडरों से वसूला गया है। उत्तर मध्य रेलवे मे प्रयागराज मंडल ने यह एक नया रिकार्ड बनाया है जिसमें 30 दिन में 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का आय हुआ है। प्रयागराज मंडल के गठन के बाद यह अब तक का सर्वाधिक मासिक टिकट चेकिंग आय है।

प्रयागराज जंक्शन पर 42 लाख का जुर्माना वसूला

प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर 55769 यात्रियों से 42,549,680 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। टूंडला स्टेशन पर 45634 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप 29,687,353 रुपए, कानपुर में 51,288 यात्रियों से 35,611,100 रुपए तथा जो गत माह (मई) के अर्जित आय से 2.7 प्रतिशत अधिक है। कुल तिमाही आय 29.03 करोड़ है जो कि निर्धारित तिमाही लक्ष्य से 20.03 प्रतिशत अधिक है।