कानपुर हिंसा में दो थानेदार सस्पेंड:रुमाल दिखाकर हिंसा भड़काने वाले आरोपी के साथ वायरल हुआ था थानेदार का फोटो

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस कमिश्नर ने करीब एक महीने पर बड़ी कार्रवाई की है। बेकनगंज और बजरिया थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि चमनगंज थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बेकनगंज थाना प्रभारी की घोर लापरवाही से कानपुर नई सड़क पर हिंसा हुई थी। बजरिया थाना प्रभारी की भी लापरवाही सामने आई थी।

हिंसा के आरोपियों और थानेदार का कनेक्शन सामने आने पर गिरी गाज

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने शुक्रवार रात को बेकनगंज थाना प्रभारी नवाब अहमद और बजरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया। जबकि चमनगंज थाना प्रभारी जैनेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। नई सड़क पर हुई हिंसा में थाना प्रभारी नवाब अहमद की घोर लापरवाही सामने आई थी। लगातार वह हयात जफर हाशमी और अन्य आरोपियों के संपर्क में थे। बंदी और जेल भरो आंदोलन की कॉल की गई थी, इसके बाद भी सोती रही पुलिस। इतना ही नहीं रुमाल दिखाकर हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी अजीम उर्फ शुक्ला के साथ फोटो वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।

बजरिया और चमनगंज थानेदार पर भी गिरी गाज

नई सड़क हिंसा में उपद्रव और बमबाजी करने वाली पूरी भीड़ चमनगंज और बजरिया थाना क्षेत्र से ही निकलकर हिंसा को भड़काया था। पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर थी और भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। इसके चलते बजरिया और चमनगंज थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अब अजय कुमार सिंह का बेकनगंज का थाना प्रभारी बनाया गया है। विक्रम सिंह को बजरिया थाना प्रभारी बनाया गया है। चमनगंज थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक जावेद अहमद को अब थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

खाकी और अपराधी का गठजोड़ आया सामने

हिंसा के बाद पुलिस अफसरों ने जांच शुरू की तो समने आया कि शातिर अपराधी व मुख्तार बाबा का गुर्गा अजीम उर्फ शुक्ला ही नहीं, मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी, अकील खिचड़ी सभी पेशेवर अपराधियों का पुलिस के साथ उठना-बैठना था। इतना ही नहीं इलाके के मामलों का पंचायत भी यही सब थाने में बैठकर करवाते थे।