प्रियंका गांधी ने कहा- अस्पतालों में अमानवीयता चरम पर श्मशान घाट पर क्षमता बढ़ा रही UP सरकार

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कांग्रेस की महासचिव व प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में कोरोना के बढ़ते हालात पर वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं व प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। प्रियंका गांधी ने मीटिंग में कहा कि, कोरोना की भयावह स्थिति पर यूपी सरकार गंभीर नहीं है। अमानवीयता चरम पर, अस्पताल की क्षमता बढ़ाने की जगह श्मशान घाट की क्षमता सरकार बढ़ा रही है। सरकार आंकड़ो से नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी से खेल रही है।

जारनकारी के अनुसार, यूपी में कोरोना की विस्फोटक स्थिति हर कांग्रेस के नेताओं के साथ सुबह 10:30 बजे से मीटिंग शुरू हुई। प्रियंका गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कीं आपात बैठक। प्रियंका गांधी के कहा कि, प्रदेश व देश की जनता से वादा, हर सम्भव मदद के लिए कांग्रेस तैयार हैं।

कहा कि विपक्ष का धर्म है कि जनता के सवालों के लिए लड़ें और कांग्रेस इसके लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं से कहते हैं कि, ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करते हुए मदद करें।

प्रदेश अध्यक्ष समेत पूर्व मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान रहे मौजूद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सभी पदाधिकारी प्रियंका गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता ने भाग लिया। बैठक में पीसीसी के वरिष्ठ नेताओं, सलाहकार परिषद और रणनीतिक समिति के सदस्य शामिल होंगे।