(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला गर्भवती के साथ ट्रेन में मारपीट का मामला सामने आया है। हैरान करने वाली बात है कि आरोपी एक महिला टीसी है। इज्जत नगर स्टेशन में तैनात महिला टीसी पर आरोप है कि उसने एक महिला वकील के साथ मारपीट की और उससे 1500 रुपये छीन लिए। पीड़िता वकील ने रेलवे के उच्च अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की है।
बरेली की बहेड़ी के गांव इटीओ की रहने वाली राजेश्वरी देवी एक महिला वकील हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत बरेली के रेलवे डीआरएम रेखा यादव से की है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह रोजाना की तरह 27 जुलाई को बरेली रेलवे सिटी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पहुंची थीं। दरअसल उनकी एमएसटी 26 जुलाई को समाप्त हो गई थी टिकट लेने मैं कुछ देरी के कारण सिटी स्टेशन से ट्रेन छूट गई और उन्होंने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर किसी तरह से ट्रेन को पकड़ा।
महिला टीसी ने फाड़ा टिकट
ट्रेन में चढ़ने के बाद उनके पास महिला टीसी रजनी आई और उनसे टिकट मांगा। महिला वकील का आरोप है कि टिकट देखने के बाद टीसी ने टिकट फाड़ दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ ट्रेन में ही महिला टीसी ने मारपीट की।इतना ही नहीं उन्होंने उनसे 1500 रुपय भी छीन लिए। टीसी पर आरोप है कि उन्होंने 6 माह की गर्भवती वकील के पेट में घूंसा मारा, जिसके बाद वो बेहोश हो गईं। काफी देर बाद उन्हें होश आया।
प्राइवेट अस्पताल में करा रही है इलाज
महिला वकील का कहना है कि उनके पेट का दर्द बंद नहीं हो रहा है और वह एक प्राइवेट अस्पताल मैं इलाज कर रही हैं। बता दें कि महिला वकील राजेश्वरी का आरोप है कि ट्रेन में महिला टीसी ने पहले अकेले उसके साथ मारपीट की और उसके बाद फोन कर एक और महिला टीसी बुला ली। फिर उसके साथ मिलकर भी उसके साथ मारपीट की पेट में लात मारी। वहीं इस पूरे मामले में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक इज्जत नगर रेल मंडल के रोहित गुप्ता ने बताया कि आरोप गलत हैं। महिला के पास टिकट नहीं था। मामले की आगे भी जांच कराई जा रही है।