लखनऊ आएं तो सीजी सिटी जाना न भूलें, खूबसूरती देख हो जाएंगे कायल, सफर होगा यादगार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) सीजी सिटी यानी चक गजरिया को लखनऊ का पेरिस कहा जाए तो गलत नहीं होगा. यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु से लेकर तमाम तरह के शॉपिंग मॉल है. और तो और आने वाले वक्त में यहां की बात रौनक बड़ी ही खास होगी. यहां कई पार्क, नाइट सिटी के साथ ही कई दूसरे मनोरंजन के केंद्र भी बनने जा रहे हैं. जब भी लखनऊ आएं तो एक बार यहां जरूर जाएं

लखनऊ सीजी सिटी यानी चक गजरिया को लखनऊ का पेरिस कहें तो गलत नहीं होगा. यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु से लेकर तमाम तरह के शॉपिंग मॉल हैं और तो और आने वाले वक्त में यहां कई पार्क, नाइट सिटी के साथ ही कई दूसरे मनोरंजन के केंद्र भी बनने जा रहे हैं. अगर आपने आज तक सीजी सिटी नहीं देखा है तो जब भी लखनऊ आएं तो एक बार यहां जरूर जाएं.सीजी सिटी की सभी सड़कें इतनी चौड़ी और जाम मुक्त हैं जितनी लखनऊ शहर में कहीं पर भी देखने के लिए नहीं मिलती है. यही वजह है कि लखनऊ के युवा इन सड़कों पर इंस्टाग्राम की रील बनाने से लेकर यूट्यूब वीडियो तक बनाते हैं

यहीं पर सुशांत गोल्फ सिटी होने की वजह से जगह-जगह पर गोल्फ गार्डन बने हुए हैं और तो और यहां पर तमाम सेल्फी पॉइंट हैं, जो युवाओं के साथ ही बड़े बुजुर्गों को भी खूब लुभाते हैं.सीजी सिटी तब से चर्चा में आया जब से यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मॉल लुलु खुला. यह मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल होने की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही नहीं यह एक बड़ा पर्यटन स्थल भी बन चुका है.सीजी सिटी में बने हुए सभी अपार्टमेंट और लॉन के बाहर तमाम तरह के सेल्फी प्वाइंट भी बने हुए हैं, जो लखनऊ वालों के साथ ही विदेशी पर्यटकों को भी खूब पसंद आते हैं.