मणिपुर में हथियार लूटने की जानकारी को पुलिस ने बताया भ्रामक, कई पुलिस स्टेशन से गोला-बारूद लूट की खबरें

National

(www.arya-tv.com) मणिपुर में बीते कई महीनों से हिंसा जारी है। इस बीच, एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि केवल घाटी के जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटे गए हैं। हालांकि, मणिपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि पुलिस स्टेशन से हथियार लूटने की जानकारी भ्रामक है। उनका कहना है कि लूटे गए हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के लिए सुरक्षा बल पहाड़ी और घाटी इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, घाटी के जिलों में 1057 हथियार और 14201 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहीं, पहाड़ी जिलों में 138 हथियार और 121 गोला-बारूद जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

राज्य की पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम न्यू कीथेल्मनबी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव ए मुंगचमकोम में आतंकवादियों के साथ 5/9 जीआर और 21 एसएफ की संयुक्त टीम के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति (जो गैर-एसओओ संगठन का कैडर है) को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक और शख्स को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि तीन अगस्त की घटना में सुरक्षाबल 15 हथियार बरामद करने में सफल रहे। इंफाल-पश्चिम जिले के लिलोंग चाजिंग में तौपोकपी पुलिस चौकी पर कल एक पुलिस टीम से हथियार छीनने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस सतर्क हो गई और वे पीछा कर सभी चार हथियार बरामद कर सके। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई।

मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 160 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

मणिपुर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि विभिन्न जिलों में ताजा हिंसा भड़कने के बाद संयुक्त बलों ने संघर्षग्रस्त राज्य के संवेदनशील और सीमांत इलाकों में तलाशी अभियान चलाया और सात अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, राज्य सरकार ने आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं खरीदने की सुविधा देने के लिए इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में सुबह पांच बजे से सात घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है। राज्य पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि सुरक्षा बलों ने राज्य के संवेदनशील और सीमांत इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। संयुक्त सुरक्षा बलों ने कौट्रुक पहाड़ी श्रृंखला में अभियान चलाया और 07 (सात) अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया।

मणिपुर में गुरुवार को राज्य में गोलीबारी की एक घटना में घायल हुए 6वीं मणिपुर राइफल्स के एक जवान की मौत हो गई। इंफाल पश्चिम जिले में सेनजाम चिरांग जल आपूर्ति संयंत्र के पास तैनात तोरंगबम ऋषिकुमार (47) बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गए थे।