अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल के 10 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के भव्य विकास की आधार शिला रखी जाएगी। लखनऊ मंडल में इसके लिए दस से ज्यादा स्टेशन चुने गए हैं। अयोध्या के आसपास के स्टेशनों का भव्य विकास होने से यहां आने वाले करोड़ों भक्तों को दूर से ही राम नगरी की भव्यता का एहसास होने लगेगा।

सभी आधुनिक सुविधाओे से युक्त होगा यह स्टेशन

इस योजना के तहत 21.9 करोड़ से दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास होगा।अयोध्या धाम से सटा यह स्टेशन न केवल भव्य होगा बल्कि सभी आधुनिक सुविधाओे से युक्त होगा। इसका विकास होने से अयोध्या के लिए ट्रेन की संख्या बढ़ाने में रेलवे को सहयोग मिलेगा। अयोध्या स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ को भी कम किया जा सकेगा। दर्शन नगर धार्मिक और पर्यटन की नजर में भी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐतिहासिक सूर्य र्कुंड यहां से मात्र एक किलोमीटर है।

दर्शन नगर के अलावा अकबरपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, शाहगंज, जफराबाद आदि लखनऊ मंडल के 10 स्टेशनों का विकास होना है। इससे अयोध्या आने वाले यात्रियों को आसपास के स्टेशनों पर भी सहूलियत मिलेगी।

लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

दर्शन नगर रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार 6 अगस्त 2023 को प्रात: 9 बजे भव्य कार्यक्रम में वर्चुअल शिलान्यास का आयोजन किया गया है। इसके लिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या रेलवे से संबंधित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भव्य नव निर्माण, अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, विभिन्न रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज,अयोध्या कैंट (फैजाबाद) रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं का कार्य चल रहा है जो निकट भविष्य में जनता को समर्पित होगा।