गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिनों की पुलिस रिमांड, क्राइम ब्रांच ने 14 दिनों तक मांगी थी कस्टडी

National

(www.arya-tv.com) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। रिमांड में भेजे जाने से पहले क्राइम ब्रांच ने उसे कोर्ट में पेश किया था और 14 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड दी है।

इससे पहले कोर्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। जिसके बाद बिश्नोई को दिल्ली की मंडोली जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट कर दिया गया था। लॉरेंस बिश्नोई को बीती 24 मई को आर्म्स एक्ट मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बिश्नोई के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गई थीं। जिसके बाद उसे 25 मई को मंडोली जेल भेज दिया गया था।

इसके बाद पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में रिमांड को लेकर अर्जी दाखिल की, जिसे 27 मई को मंजूर करते हुए कोर्ट ने बिश्नोई को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। हिरासत में बिश्नोई और गैंगस्टर काला जठेड़ा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने अदालत से कथित हथियार तस्कर मुकुंद सिंह से 25 पिस्तौलों की बरामदगी से जुड़े एक मामले में बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने अदालत में कहा कि आरोपी बिश्नोई से गहन पूछताछ की जरूरत है, ताकि उसके गिरोह के उन सदस्यों की पहचान की जा सके, जिन्हें हथियार और गोला-बारूद बेचा जाना था।