अडानी समूह के शेयरों की गिरावट पर लगा ब्रेक, पिछले छह दिनों में 15 फीसदी तक आई थी गिरावट

Business

(www.arya-tv.com) अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट देखी जा रही थी लेकिन गुरुबार 1 जून इसमें ब्रेक लग गया है। अडानी ग्रुप के लगभग सभी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और ज्यादातर के भाव बढ़त में आई है। ग्रुप के दो शेयरों ने तो अपर सर्किट भी लगा दिया।

अडानी ग्रुप के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज ने आज लगभग पुराने स्तर पर ही कारोबार को समाप्त किया। फिर भी इसके भाव में लगातार तीसरे दिन लाल निशान में रहा। बुधवार को भी इसके भाव में गिरावट मामूली रही थी और यह लगभग पुराने स्तर पर ही रहा था। मंगलवार को इसके भाव में 1.50 फीसदी की गिरावट आई थी।

इससे पहले अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में लगातार छह दिनों से गिरावट देखी जा रही थी। पिछले छह दिनों में कंपनी के शेयर के भाव में 15 फीसदी तक की गिरावट आई थी। आज के कारोबार में अडानी टोटल गैस ने भी जबरदस्त रिकवरी की। कारोबार के दौरान इसने भी अपर सर्किट लगाया, लेकिन बाद में कुछ फिसल गया।

अडानी ग्रुप के अन्य शेयरों की बात करें तो अडानी पावर , अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर, एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट के भाव में 1 से 2 फीसदी के बीच की तेजी आई। वहीं दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के भाव में 0.70 फीसदी की गिरावट आई।