श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के खिलाफ ट्रायल शुरू, भाई के अलावा दो अन्य गवाहों के बयान दर्ज

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद साकेत कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। श्रद्धा के भाई श्रीजय ने मामले में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में गवाही देते हुए कोर्ट में कहा कि श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि आफताब उसके साथ झगड़ा करता था और उसकी पिटाई करता था।

श्रद्धा के भाई के अलावा दो अन्य गवाहों को भी कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें पहला ऑटो चालक और छतरपुर की एक पड़ोसी को पेश किया गया है।

बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की 18 मई, 2022 को हत्या कर दी थी। आफताब ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 35 टुकड़े किए थे और कई जगह फेंक दिए थे।

आफताब ने श्रद्धा के टुकड़ों को फेंकने से पहले फ्रिज में रखा था। इस मामले में बाद में कई खुलासे हुए थे। श्रद्धा मर्डर केस में 12 जुलाई को उक्त तीनों गवाहों का क्रॉस एग्जामिनेशन आरोपी आफताब के वकील की ओर से किया जाएगा। इसके बाद 17 और 18 जुलाई को मामले में अन्य गवाहों को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश किया जाएगा।

इससे पहले साकेत कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और सुबूत मिटाने के लिए आइपीसी की धारा 302 और 201 के तहत आरोप तय किए गए थे। इस दौरान कोर्ट ने कहा था कि मामले में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सामग्री है और प्रथम दृष्टया उसके खिलाफ मुकदमा बनता है।