गुरुद्वारा कम्यूनिटी हाल में सर्व धर्म सद्भावना सभा का आयोजन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) गुरुद्वारा कम्यूनिटी हाल में सर्व धर्म सद्भावना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महंत दिव्या गिरी , ईसाई समाज से डोनाल डिसूजा कैथोलिक प्रवक्ता, सिख समुदाय से डॉ. गुरमीत सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा और मुस्लिम समाज से मौलाना नासिर उपस्थित रहे।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सर्व धर्म सद्भावना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म का वास्तव में मतलब नियम, सनातन का मतलब हर जगह व्याप्त होना है , भारतीय जनता पार्टी धर्म निरपेक्ष राष्ट्र की संकल्पना के साथ कार्य कर रही है। विकास के कार्यों पर हर संप्रदाय का अधिकार है। सबका साथ, सबका विकास, सबका अधिकार के साथ कार्य किया जा रहा है। जब मोदी जी संस्कृति की बात करते हैं तो सबके लिए करते हैं। केंद्र एवम राज्य सरकार की प्रत्येक परियोजना हर संप्रदाय के व्यक्ति को दी जा रही है। मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का वैभव बढ़ाने का कार्य किया है। आज का भारत एक सशक्त भारत, समृद्ध भारत है।

प्रदेश उपाध्यक्ष एवम नोएडा विधायक पंकज सिंह ने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत राजाजी पुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मंडल तथा डी डी एस लॉन पारा बुद्धेश्वर विकास महासभा द्वारा  आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट विजन है कि देश को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाना है, और इन संकल्पों को पूरा करने के लिए भाजपा श्रीराम के आदर्शों पर आगे बढ़ेगी। ये संकल्प पत्र आगामी पांच सालों का नहीं बल्कि 2047 का रोडमैप है।

 भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि सभी धर्म का एक मंच पर होना निश्चित रूप से यह प्रदर्शित करता है कि हम सब एक है। हम भले ही अलग-अलग पद्धति को मानने वाले हो पर हम सब का कर्तव्य एक है, लक्ष्य एक है। आने वाले समय में हम सब एक दूसरे के आयोजन में सम्मिलित हो और एक दूसरे के साथ मिलकर रहते हुए भाईचारा का संदेश देने का काम करे जिसमे पूरे देश में एक सौहादपूर्ण संदेश जाए। इस कार्यक्रम का लक्ष्य, इसी उद्देश्य की पूर्ति करने का काम करेगा। जहां तक मैने अपने परिवार में देखा है कि राजनाथ सिंह जी ने जीवन भर सर्वेधर्म को माना है उन्होंने सर्व धर्म सद्भाव पर काम किया है। सामाजिक, राजनीतिक जीवन में राजनाथ सिंह ने सभी को समान आदर भाव दिया । राजनाथ सिंह ने कभी किसी व्यक्ति विशेष धर्म जाति के लिए कार्य नहीं किया बल्कि सर्वधर्म सद्भाव की भावना से कार्य किया।

इससे पूर्व नीरज सिंह ने अभिवक्ताओं के साथ बार एसोसिएशन में बैठक की। वही मध्य विधानसभा कार्यालय पर उपविजेता रजनीश गुप्ता ने पटरी दुकानदारों की बैठक तथा  रामकृष्ण यादव द्वारा शंकर चौराहे  पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।

महापौर सुषमा खर्कवाल ,राघव राम तिवारी पार्षद के आवास सेक्टर ओ अलीगंज, निशा तिवारी पार्षद के आवास जानकीपुरम, रश्मि सिंह पार्षद इंद्रपुरी कॉलोनी, आई आई एम रोड, ऋचा मिश्रा पार्षद के आवास गीतापल्ली वीआईपी रोड, आलमबाग में ‘चाय पर चुनावी चर्चा” कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।