BBAU में मतदाता जागरूकता एवं करियर की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान हुआ

Lucknow
  • मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राम चन्द्र पी.ई.एस. स्टाफ़ आफिसर डायरेक्टर बेसिक यू.पी. और एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, कैप्ट. डॉ. राजश्री ने संबोधित किया

(www.arya-tv.com)BBAU लखनऊ में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा पोषित एनसीसी इकाई (20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन, एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में ‘भारतीय पुलिस सेवा एवं शिक्षा में युवाओं के करियर की संभावनाएं’ पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके शुरू किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राम चन्द्र, पी.ई.एस. स्टाफ़ आफिसर डायरेक्टर बेसिक यू.पी. मौजूद रहे। जिन्होंने अपने व्याख्यान में बताया की आपको यह खुद से पूछना चाहिए कि आपकी रुचि किसमें है और किस क्षेत्र में आप अपने करियर को आयाम देना चाहते हैं। डॉ. यूसुफ अख्तर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शालिनी और अनुज पाठक ने किया। एसोसिएट एनसीसी अधिकारी, कैप्ट. डॉ. राजश्री ने सभी उपस्थित जनसमूह को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाकर सब को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवजीत रावत, असिस्टेंट कमिश्नर रूरल डेवलपमेंट और अंशुमान रावत, जीएसटी इंस्पेक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में रूबी वर्मा, ऋतु अग्रवाल, दया शंकर, अंकिता, विवेक, अंबुकेश्वर, अभिनव, राजदीप, कुलदीप, दीपांकर, राज किरण, रोहित, शशलांग, नीतू, बलजीत, अश्वनी कांत शुक्ला, आशीष पांडे आदि छात्र/ छात्राएं, एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।