एनटीए ने आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट बढ़ाई आगे, ये है नई तारीख

Education

(www.arya-tv.com) ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए जारी की गई आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार 11 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में अगर उम्मीदवारों को लगता है कि अगर उनके किसी आंसर की चेकिंग गलत हुई है तो वह ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। GPAT आंसर-की ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर उठाया जा सकता है।उम्मीदवार ध्यान रखें कि 11 तारीख की रात 11:59 बजे तक ही आवेदन करें। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला इसलिए किया है, दरअसल सर्वर मुद्दे या तकनीकी मुद्दों के कारण अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्शन के लिए अप्लाई करने में समस्या हो रही थी, जिसकी जानकारी मिलने पर एनटीए ने यह फैसला लिया है। GPAT आंसर-की 2021 के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।इसलिए छात्र उपरोक्त नियमों पर ध्यान रखें।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके उठाएं आपत्ति

इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क उम्मीदवार ध्यान दें कि अगर उन्हें GPATआंसर-की 2021 ऑब्जेक्शन से जुड़ी कोई समस्या हो रही है तो उम्मीदवार एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा gpat@nta.ac.in पर NTA को एक ईमेल लिख सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि एक सवाल के लिए अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।