दो दिन पहले ही बनाई थी सड़क, और उसी सड़क की हो रही खोदाई

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) जल निगम की मनमानी ने शहर के लोगों की नाक में दम कर दिया है। श्यामगंज से बरेली कॉलेज तक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदाई के बाद ऐसे ही छोड़ देने से लोगों को महीनों दिक्कतें झेलनी पड़ीं, जैसे-तैसे दो दिन पहले ही नए सिरे से सड़क बनाई गई थी लेकिन अब सीवर के कनेक्शन देने के लिए उस पर फिर जगह-जगह खोदाई शुरू कर दी गई है।

श्यामगंज चौराहे से बरेली कॉलेज तक सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क पर गहरी खोदाई की गई थी। सीवर लाइन डालने के बाद गड्ढों को मिट्टी से पाटकर छोड़ दिया गया। इसके बाद साल भर से ज्यादा समय तक लोग दिक्कतों का सामना करते रहे। शहर की कई और सड़कें भी इसी तरह खोदकर डाल दी गईं। पिछले दिनों कई जनप्रतिनिधियों ने यह मामला प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने उठाया जिसके बाद उन्होंने जल निगम के ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर कराने का आदेश दे दिया था।

प्रभारी मंत्री की सख्ती के बाद जल निगम ने ईसाईयों की पुलिया से बरेली कॉलेज की ओर आने वाली सड़क का निर्माण शुरू कराया। श्यामगंज से बरेली कॉलेज के बीच दो दिन पहले ही सड़क का निर्माण पूरा हुआ है।

अब जल निगम ने घरों में सीवर के कनेक्शन देने के लिए सड़क किनारे गड्ढे खोद दिए हैं। इन गड्ढों को मिट्टी से पाटकर यूं ही छोड़ दिया जा रहा है लिहाजा आशंका पैदा हो गई है कि गड्ढों में पानी भरने के बाद सड़क फिर कटनी शुरू हो जाएगी। लोगों का कहना है कि सड़क खोदाई के बाद साल भर से ज्यादा समय तक ज्यों की त्यों पड़ी रही लेकिन सीवर कनेक्शन सड़क का निर्माण होने के बाद दिए जा रहे हैं।