कुंभ के शाही स्नान में कल हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में नहीं होगी जगह, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) हरिद्वार कुंभ के लिए कोई स्पेशल ट्रेन न चलाने के रेलवे के फैसले से श्रद्धालुओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इसके बाद बसों के अलावा नियमित ट्रेनों से ही हरिद्वार पहुंचने का विकल्प बचा है। कुंभ में 11 मार्च को शाही स्नान है लिहाजा नियमित ट्रेनों में रिजर्वेशन पहले से ही फुल है।

रेलवे हर साल कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता था। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पिछली बार प्रयागराज में हुए कुंभ में जंक्शन की ट्रेनों को भी भेज दिया गया था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए रेलवे ने हरिद्वार के लिए कोई नई ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में उन श्रद्धालुओं के लिए दिक्कत खड़ी हो गई है जो रात में ट्रेन पकड़कर सुबह हरिद्वार पहुंचते थे और स्नान करके लौट आते थे।

श्रद्धालुओं को उम्मीद थी कि रेलवे शाही स्नान पर तो एक दिन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा लेकिन रेलवे ने साफ कर दिया है कि इस बार कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। बता दें कि जंक्शन से हरिद्वार के लिए गोरखपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस और प्रयाग-हरिद्वार ट्रेनें नियमित रूप से चल रहीं हैं।

इनमें दून एक्सप्रेस में 67, राप्ती गंगा एक्सप्रेस में 104 और उपासना एक्सप्रेस में फिलहाल 50 वेटिंग है। दूसरी ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग है। रेलवे ने बिना रिजर्वेशन यात्रा पर प्रतिबंध लगा रखा है। लिहाजा श्रद्धालुओं के लिए बसों से मुश्किल भरा सफर कर हरिद्वार जाकर शाही स्नान में शामिल होने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। मुरादाबाद डिविजन की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि रेलवे कुंभ के लिए इस बार कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाएगा।