नीरा राडिया को वृंदावन में फ्लैट बेचने के नाम पर लगाया चूना, दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Business

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मथुरा से ठगी का एक अलग ही मामला सामने आ रहा है। ठगों ने नयति हेल्थ केयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया को चूना लगा दिया। ओमेक्स अपार्टमेंट में फ्लैट देने के नाम पर दो लोगों ने उनसे 22 रुपये ठग लिया। इस संबंध में वृंदावन कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। इसमें दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

नीरा राडिया के प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले जे. मुरुगन की ओर से केस दर्ज कराया गया है। मुरगन की ओर से दर्ज कराए गए केस में अलीगढ़ की मधुवन विहार कॉलोनी के रहने वाले संतोष गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप है। दर्ज शिकायत में छटीकरा मार्ग स्थित ओमेक्स इंटरनिटी के गोविंदा-2 डी में संतोष गोयल के फ्लैट होने का जिक्र किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि फ्लैट को संतोष गोयल ने नयति अस्पताल को किराए पर दिया था। किराए का समझौता खत्म होने के बाद संतोष ने फ्लैट 22 लाख रुपये में बेचने का प्रस्ताव नीरा राडिया को दिया। प्रस्ताव को नीरा राडिया ने स्वीकार कर लिया। संतोष गोयल को उन्होंने 22 लाख का चेक दे दिया।

नयति अस्पताल के कर्मचारी इटावा के चकरनगर निगम के रहने वाले रविंद्र को अथॉरिटी लेटर देकर फ्लैट की रजिस्ट्री नीरा राडिया के नाम पर करवाने को कहा गया। इसके बाद दिल्ली स्थित उनके आवास पर रविंद्र को रजिस्ट्री के कागजात के साथ जाना था।आरोप है कि रविंद्र ने संतोष के साथ मिलकर यह फ्लैट नीरा राडिया के नाम पर रजिस्ट्री कराने की जगह अपने नाम पर करा लिया।

फ्लैट की वर्तमान कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि नीरा राडिया की ओर से उनके प्रतिनिधि जे मुरगन ने तहरीर दी है। इस तहरीर के आधार पर रविंद्र और संतोष के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।