एमपी चुनाव 2023: ग्वालियर में पीएम मोदी की जनसभा, 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सीएम मोदी की जनसभा के लिए खास मंच तैयार किया गया है। इस मंच में ग्वालियर की विरासत से जोड़ते हुए पेंटिंग के साथ तैयार किया गया है।

जिस पर ग्वालियर दुर्ग की पेंटिंग्स लगी हुई है। ग्वालियर व्यापार मेले के ग्राउंड में जनसभा के लिए पांच डोम तैयार हो गए है। जिसमें 29 एलईडी लगाकर डोम के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा। डोम में 36 ब्लॉक अंदर बनाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में 4 हजार से अधिक जवान मैदान पर रहेंगे। बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ डोम लगाए गए हैं। पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर पांच डोम तैयार किए गए हैं।

इस डोम के अंदर 29 एलईडी टीवी लगाकर लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा। डोम के अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाई गई है। ब्लॉक क्रमांक चार में वीआइपी बैठेंगे। ब्लॉक तीन में पत्रकारों के लिए जगह रहेगी। शेष ब्लॉक आम जनता के लिए रहेगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के आने के दो घंटे पहले लोगों को सभा स्थल आने दिया जाएगा। मेला मैदान पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस नजर आएगी। इसके लिए जिला पुलिस बल, रिजर्व बल के साथ ही बाहर से अतिरिक्त बल बुलाया गया है। सागर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षु पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं। इस तरह 4 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।

सभा स्थल के कुछ दूरी पर तैयार किया गया हैलीपैड

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सड़क को पूरी तरह ब्लॉक रखा जाएगा। मेला मैदान की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा। सिर्फ रेसकोर्स रोड से ही आवाजाही हो सकेगी।

एयरपोर्ट से मेला मैदान तक पुलिस क्लॉक और एंटी क्लॉक वाइज पेट्रोलिंग करती रहेगी। मेला मैदान हाई सिक्योरिटी जोन होगा।