(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में महाराजगंज स्थित भारत-नेपाल बॉर्डर से बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को नो-मेंस लैंड के लाइन-एक पोस्ट के पास से नेपाली जवानों की तरफ से गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें एक नेपाली युवक की मौत हो गई है। फायरिंग के बाद से बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है।
पिता को दवा दिलाकर लौट रहा था नेपाली युवक
मामला बुधवार की सुबह नौ बजे का है। पुलिस के मुताबिक, नेपाल के रहने वाले अविनाश राजभर यहां भारतीय इलाके में पड़ने वाले बहुआर बाजार से अपने पिता को दवा दिलाकर खेतों से वापस अपने देश लौट रहा थे। इस बीच, नेपाली जवानों ने तीन राउंड फायरिंग करके उसे रोकने की कोशिश की। युवक डर गया और भागने लगा। इसी बीच जवानों ने उसे गोली मार दी। आनन-फानन में महाराजगंज पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। एहतियातन बॉर्डर पर पुलिस को अलर्ट किया गया है।
आक्रोशित हुए लोग तो भाग खड़े हुए जवान
नेपाल की तरफ से बड़ी संख्या में लोग भारतीय इलाकों में आकर इलाज कराते हैं। यहीं से सामान लेकर जाते हैं। ऐसे में नेपाली जवानों की तरफ से हुई फायरिंग से स्थानीय लोग गुस्से में हैं। लोगों की भीड़ जुटते ही नेपाली जवान भाग खड़े हुए। महाराजगंज के सीओ निचलौल डीके उपाध्याय ने बताया कि नेपाली युवक की गोली लगने से मौत की सूचना मिली है। इस बारे में नेपाल के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।