जमीन सिर्फ घास-मिट्टी नहीं होती, यह हमारी मां है

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में हैं। यहां के शिवसागर जिले में उन्होंने एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन का पट्‌टा देने की शुरुआत की। पट्‌टे मिलने के बाद ये लोग जमीन के मालिक बन गए।राज्य की भाजपा सरकार ने मई 2016 से लेकर अब तक 2.28 लाख लोगों को जमीन के पट्टे बांटे हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले PM का दौरा अहम माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि हम सभी ऐसी संस्कृति के ध्वजवाहक हैं, जहां जमीन घास-मिट्टी-पत्थर के रूप में नहीं देखी जाती। हमारी जमीन हमारी मां है। भूपेन हजारिका ने कहा था- ऐ धरती माता मुझे अपने चरणों में जगह दीजिए। आपके बिना खेती करने वाला क्या करेगा। मिट्टी के बिना वो असहाय होगा।