तांडव विवाद:डायरेक्टर अली अब्बास जफर, गौरव और हिमांशु ने यूपी पुलिस को दर्ज कराया बयान 19 घंटे पहले

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) तांडव को लेकर हुए बवाल के बाद अली अब्बास जफर, गौरव सोलंकी और हिमांशु मेहरा यूपी पुलिस के सामने हाजिर हुए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका अमेजन के अधिकारी, बाकी एक्टर्स और सैफ अली खान से पूछताछ की गई है। पुलिस के चार अधिकारी शुक्रवार शाम यूपी वापस लौट गए।

एक दिन पहले वापस लौट आई थी टीम
यूपी पुलिस की यही टीम एक दिन पहले अली के घर से खाली हाथ लौट आई थी। उन्हें अली घर पर नहीं मिले थे, इसलिए उनके घर पर नोटिस लगा दिया गया था। नोटिस में अली को 27 जनवरी को लखनऊ में जांच अधिकारी के सामने हाजिर होने लिखा था। उनके घर पर ताला लगा था और कोई मौजूद नहीं था इसलिए नोटिस उनके घर के बाहर चिपका दिया गया।

हजरतगंज में हुई थी FIR
तांडव में जीशान अयूब पर पिक्चराइज किए गए सीन को लेकर उठे विवाद के बाद यूपी के लखनऊ में हजरतगंज थाने में अमेजन की कंटेंट हेड, सीरीज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। हालांकि अपने खिलाफ हुए विरोध, शिकायतों और सीरीज को बैन करने की मांग के चलते अली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी है।

हटा लिया गया है सीन
तांडव के विवादित सीन को हटा लिया गया है। अमेजन प्राइम ने यह फैसला सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई दो दौर की बैठकों के बाद लिया था। हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने वेबसीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा, राइटर गौरव सोलंकी और अमेजन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित को अग्रिम जमानत दे दी है। आरोपी बनाए गए सभी लोगों को अगले तीन हफ्तों तक का समय मिल गया है। इसलिए यूपी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी।