आर्यकुल कालेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का लाइव प्रसारण हुआ

Lucknow
  • आर्यकुल कालेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का लाइव प्रसारण हुआ

आर्यकुल कॉलेज बिजनोर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन का लाइव प्रसारण कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं से मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री द्वारा देश में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी युवाओं को दी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल विधायक राजेश्वर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार की स्टार्टअप योजनाओं के बारे में बताया और कहा की युवाए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बल पर सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि नौकरी देने के लिए कार्य कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा की सरोजिनी नगर क्षेत्र में भी युवाओं के लिए निरंतर खेल से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं और शिक्षा की बात करें तो अधिकतर विद्यालयों को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए विधायक द्वारा कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं वहीं और कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने अपने संबोधन में देश और प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योगदान योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई और कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य है युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने की शपथ लेनी चाहिए जिससे देश में स्थित सरकार बन सके और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री शुभम पालए जिला मंत्री जयदीप त्रिवेदी और मंडल महामंत्री मुदित शुक्ला उपस्थित रहे।