(www.arya-tv.com) कोरोना महामारी में जब चारों तरफ अफरा तफरी मची थी लोग पैदल भूखे प्यासे अपने अपने घर पहुंचने को परेशान थे लोगों के पास भोजन नहीं था रोजगार ठप थे जरूरतमंद लोग भूखों मरने की दशा में पहुंच गए थे उस दौर में जब लोग एक दूसरे को छूने यहां तक बोलने मिलने से कतराते थे तब उस दौर में विषम परिस्थितियों में नहुष संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा अनवरत सत्तर दिनों तक दोनों पहर भोजन की व्यवस्था जरूरतमंद लोगों व जनता के लिए की गई, नहुष के स्वयंसेवक खुद ही भोजन बनाते व जगह जगह जहां सूचना मिलती भोजन पहुंचाते थे, लखनऊ रायबरेली उन्नाव जिले के गांवों में, शहर के अंदर, राहगीरों, ट्रक चालकों व क्षेत्र के जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य भी नहुष के स्वयंसेवकों ने किया! घर घर जाकर शुद्ध व तरह तरह का भोजन नहुष के कोरोना योद्धाओं ने पहुंचाया!
आज द क्लासिक रेस्टोरेंट निगोहां व समाजसेवी नवीन मिश्रा द्वारा उक्त नहुष कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में संजय त्रिवेदी पूर्व उपखंड अधिकारी विद्युत मोहनलालगंज व अधिवक्ता अतुल त्रिवेदी उपस्थित रहे, उनके द्वारा नहुष के कार्यों की सराहना व सतत जनसेवा जारी रखने की बात कही गई!
साथ ही नहुष स्वयंसेवकों शैलेंद्र सिंह दीपू, पंकज वर्मा तथा नहुष के अध्यक्ष देवेश बाजपेई एडवोकेट द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए! इस सम्मान समारोह में क्लासिक रेस्टोरेंट के प्रमुख अंशुल त्रिवेदी के साथ नहुष स्वयंसेवक राकेश बाजपेई,योगेश बाजपेई,डब्बू तिवारी, प्रमोद वर्मा,रोहित तिवारी, पंकज भारती,अनुभव तिवारी, पंकज भारती,दीपू सिंह,राघवेन्द्र सिंह, विकास विश्वकर्मा,आकाश विश्वकर्मा,रमाकांत विश्वकर्मा,रोहित शुक्ला, छोटू शुक्ला, अजय रावत,सर्वेश बाजपेई, लोकेश बाजपेई,रजनीश शुक्ला, किसलय मिश्रा,गब्बर पाल,रोहित तिवारी उपस्थित थे! साथ ही अभय अवस्थी,सौरभ सिंह, मुरारी यादव भी इस सम्मान समारोह में मौजूद रहें!
रिपोर्टर धीरज तिवारी
मोहनलालगंज