कैला देवी के भक्तों की सेवा को आगे आए समाजसेवी:जगह-जगह लगाए मेडिकल कैंप

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) राजस्थान के करौली में मां के दर्शन को जाने वाले भक्तों का सैलाब आगरा से लेकर फतेहपुर सीकरी के 35 किलोमीटर मार्ग पर दिन और रात बढ़ता ही जा रहा है। पदयात्रियों की सेवा में लोगों ने जगह-जगह भंडारे और मेडिकल कैंप लगाए हैं। भंडारे में भोजन के अलावा गोलगप्पे, भल्ले, गुजिया, फ्रूट चार्ट के अलावा सुबह जलेबी और कचौरी परोसी जा रही है।

भक्त राजस्थान के जिला करौली स्थित श्री राजराजेश्वरी कैला चामुण्डा महारानी मंदिर की ओर जयकारे लगाते हुए बढ़ रहे हैं। थके-हारे पदयात्रियों की सेवा में भक्त लगे हुए हैं। उन्हें रास्ते में कैंप लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। पदयात्रियों की सेवा में भक्त लगे हुए हैं। रोहता नहर पर जगह-जगह पदयात्रियों के लिए लोगों ने भंडारा लगा रखा है। साथ ही रात को रहने की व्यवस्था भी की गई है।

वहीं न्यू दक्षिणी बाइपास एवं फतेहपुर सिकरी रोड जयपुर हाईवे पर भी जगह-जगह यात्रियों के लिए अनेक प्रकार की सुविधा की गई है। पदयात्रियों के पैरों में छाले पड़ने पर स्वयंसेवी अपने हाथों से उनकी सेवा करते हुए पट्टी बांध रहे हैं। वहीं उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।