डॉ. राजेश्वर सिंह का जनसुनवाई शिविर बिजनौर में आयोजित, मेधावियों को साइकिल वितरित की गई : प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • बिजनौर के चार मेधावियों को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

(www.arya-tv.com)लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह अपने​ विधानसभा क्षेत्र सरोजनीनगर को प्रदेश की सबसे खुशहाल, आदर्श व विकसित विधानसभा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। सरोजनीनगर में प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निवारण करने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा साप्ताहिक तौर पर ‘आपका विधायक, आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रह है। डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में चलाए जा रहे इस जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को क्षेत्र के ग्राम बिजनौर में किया गया।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस जनसुनवाई शिविर में एक-एक कर स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना गया। जनता ने खुलकर अपनी समस्याएं बताई व स्थानीय मुद्दों पर विकास से जुड़े सुझाव भी रखें। इस दौरान अधिकांश समस्याएं आवास, नाली, पेंशन आदि से संबंधित रहीं। जनसुनवाई शिविर में कई समस्याओं का तत्काल निवारण किया गया साथ ही कई समस्याओं के शीघ्र व उचित समाधान के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया गया। साथ ही जनता को क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान ही मेधावियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए चल रहे ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के अंतर्गत बिजनौर गांव के चार मेधावियों को सम्मानित किया गया। इन मेधावियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गांव का नाम रौशन किया। गांव के मेधावियों निशि सैनी, निशु सैनी, शानू व जतिन धीमान को साइकिल, प्रशस्ति पत्र व घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही उपस्थित लोगों के बीच 2023 का वार्षिक कैलेंडर भी वितरित किया गया।